For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उद्दव ठाकरे का साथ छोड़ने के लिए एक और विधायक तैयार, शिंदे गुट के मंत्री ने किया बड़ा दावा

शिवसेना के बागी धड़े के विधायक और वर्तमान में शिंदे सरकार में मंत्री संदीपन भुमारे ने चौंकाने वाला दावा किया है। इसके मुताबिक उद्धव ठाकरे के एक और विधायक अपना पक्ष छोड़ने वाले हैं। मंत्री का दावा है कि इस विधायक ने सीएम शिंदे और उनसे मुलाकात भी की है

01:38 AM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

शिवसेना के बागी धड़े के विधायक और वर्तमान में शिंदे सरकार में मंत्री संदीपन भुमारे ने चौंकाने वाला दावा किया है। इसके मुताबिक उद्धव ठाकरे के एक और विधायक अपना पक्ष छोड़ने वाले हैं। मंत्री का दावा है कि इस विधायक ने सीएम शिंदे और उनसे मुलाकात भी की है

उद्दव ठाकरे का साथ छोड़ने के लिए एक और विधायक तैयार  शिंदे गुट के मंत्री ने किया बड़ा दावा
शिवसेना के बागी धड़े के विधायक और वर्तमान में शिंदे सरकार में मंत्री संदीपन भुमारे ने चौंकाने वाला दावा किया है। इसके मुताबिक उद्धव ठाकरे के एक और विधायक अपना पक्ष छोड़ने वाले हैं। मंत्री का दावा है कि इस विधायक ने सीएम शिंदे और उनसे मुलाकात भी की है। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के खिलाफ बगावत कर महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार गिरा दी थी। इस दौरान शिवसेना के करीब 50 विधायक शिंदे गुट के साथ रवाना हुए थे।
Advertisement
भुमारे के दावे की चर्चा
शिंदे सरकार में रोजगार गारंटी और बागवानी मंत्री भुमारे औरंगाबाद के पैठण में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक और विधायक बहुत जल्द उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ेंगे। भुमारे मंत्री बनने के बाद पहली बार पैठण पहुंचे थे। हालांकि जानकारों का कहना है कि उनकी सभा में ज्यादा भीड़ नहीं थी। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस दौरान कई खाली कुर्सियां ​​नजर आईं। हालांकि इस दौरान भुमारे द्वारा किए गए दावे को लेकर और भी चर्चा चल रही थी।
ठाकरे धड़े ने कहा- पहले अपना ख्याल रखना
Advertisement
वहीं, हाल ही में नेता प्रतिपक्ष बने शिवसेना के एमएलसी अंबादास दानवे ने कहा कि भुमारे की बैठक में 50 लोग भी नहीं थे। सबसे पहले उन्हें अपना ख्याल रखना चाहिए। वह औरंगाबाद जिले के पैठण से विधायक हैं। वह पांचवीं बार विधायक हैं और एमवीए सरकार में वही पोर्टफोलियो संभाल रहे थे। भुमारे के इलाके में चीनी की फैक्ट्रियां हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×