Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्षेत्र के लोगों को हरिद्वार जाने का मिला एक और विकल्प: ग्रोवर

NULL

02:38 PM Dec 03, 2017 IST | Desk Team

NULL

रोहतक: सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने स्थानीय रेलवे स्टेशन से हिसार से वाया भिवानी, रोहतक, पानीपत, कुरूक्षेत्र व अम्बाला के रास्ते हरिद्वार जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, वीरवार व शनिवार को सुबह सात बजकर बीस मिनट पर रोहतक रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। हरिद्वार के लिए नई रेलगाड़ी चलाने पर मनीष कुमार ग्रोवर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री पीयुष गोयल व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस रेलगाड़ी के चलने से इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार एक तीर्थ स्थान है और अब तक लोग इस तीर्थ स्थल पर सडक मार्ग के रास्ते से जाते थे, लेकिन अब उन्हें रेल मार्ग का एक और विकल्प मिल गया है। उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न धर्मों, संतों व धार्मिक आस्थाओं वाला देश है। ऐसे में हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थल के लिए रेलगाड़ी चलना, इस इलाके के लोगों के लिए बेहद सुविधाजनक व आरामदाय होगा। मंत्री मनीष ग्रोवर ने गीता-गंगा हिसार-हरिद्वार एक्सपे्रस गाड़ी के ड्राईवर विनायक सक्सेना को शाल भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय बंसल, राजबीर आर्य, चेयरमैन मार्किट कमेटी धीरज चावला, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार वाल्मीकि, अशोक सिक्का, पंकज छाबड़ा, पंकज आनंद, डॉ. अनिल शर्मा, पद्म ढुल, महावीर बैरागी, ईश्वर सिंह, अमित ढुल, अमित शर्मा, कुसुम शर्मा, वेदप्रकाश, जोगेंद्र सैनी, विकास रोहिल्ला, कुलविन्द्र सिंह सिक्का, संजय गौतम, रवि चौहान, अमित, अनिल मिगलानी, विजय जैन, जीतेंद्र निझावान, डॉ. राजेश गोयल, अनिल भुटानी, बंसी विज, रवि नागपाल, राजकुमार सुनारिया व मनोहर लाल वधवा आदि उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

(मनमोहन कथूरिया)

Advertisement
Advertisement
Next Article