पीजीआई में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत
NULL
रोहतक: पीजीआई में उपचाराधीन स्वाइन फ्लू से पीडित एक ओर मरीज की मौत हो गई है। इससे पहले बहादुरगढ़ निवासी एक महिला की भी स्वाईन फ्लू से मौत हुई थी। तीन दिन के अंदर दो मरीजों की मौत से पीजीआई प्रशासन में हडकंप मच गया और इस बारे में प्रबंधन ने बैठक बुलाकर डाक्टरों से बीमारी से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों की भी समीक्षा की। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने भी इस बारे में एडवाइजरी जारी की है और लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक रहने को कहा है। बुधवार को पीजीआई में स्वाईन फ्लू से पीडित उतराखंड निवासी एक मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करीब एक सप्ताह पहले मरीज को पीजीआई में भर्ती कराया गया था और मेडिसन विभाग की टीम जांच में लगी हुई थी।
सोमवार को भी पीजीआई में उपचाराधीन बहादुरगढ़ निवासी एक महिला मरीज की भी स्वाईन फ्लू से मौत हुई थी। स्वाईन फ्लू से हुई दो मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी रिपोर्ट तलब की है। स्वाइन फ्लू के मरीज भर्ती होने के चलते स्टॉफ कर्मचायिों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के लिए अलग से मॉस्क मंगाए गए है। इसके अलावा आईसीयू व सी विभाग में तैनात डाक्टरों व कर्मचारियों को हर समय मॉस्क लगाने को कहा गया है। साथ ही जिस रूम में स्वाईन फ्लू से पीडित मरीजों को रखा गया है, वहां पर आवागमन पर रोक लगा दी गई है और डाक्टरों की टीम निगरानी रखे हुए है। मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉ. धु्रव चौधरी का कहना है कि बुधवार को स्वाईन फ्लू से उत्तराखंड निवासी एक मरीज की मौत हुई है और इससे पहले भी एक महिला मरीज की मौत हुई थी। पीजीआई प्रशासन ने बीमारी से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए है और डाक्टरों की विशेष टीम ईलाज कर रही है।
(मनमोहन कथूरिया)