Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड में बनने वाली है एक और रीमेक, फिल्म 'आनंद' को फिर से बनाने की हो रही है तैयारी

बॉलीवुड में रीमेक बनाने की अब होड़ सी लग चुकी है। बॉलीवुड फिल्मो में ओरिजिनल कंटेंट की इतनी ज्यादा कमी है। यही कारण है की अब बॉलीवुड फिल्मो में आपको रीमेक ही देखने को मिलती है। कभी साउथ की रीमेक तो कभी पुरानी ही बॉलीवुड फिल्मो की रीमेक बनाना।

11:26 AM May 20, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड में रीमेक बनाने की अब होड़ सी लग चुकी है। बॉलीवुड फिल्मो में ओरिजिनल कंटेंट की इतनी ज्यादा कमी है। यही कारण है की अब बॉलीवुड फिल्मो में आपको रीमेक ही देखने को मिलती है। कभी साउथ की रीमेक तो कभी पुरानी ही बॉलीवुड फिल्मो की रीमेक बनाना।

बॉलीवुड में रीमेक बनाने की अब होड़ सी लग चुकी है।  बॉलीवुड फिल्मो में ओरिजिनल कंटेंट की इतनी ज्यादा कमी है।  यही कारण है की अब बॉलीवुड फिल्मो में आपको रीमेक ही देखने को मिलती है।  कभी साउथ की रीमेक तो कभी पुरानी ही बॉलीवुड फिल्मो की रीमेक बनाना।  बॉलीवुड में सिर्फ यही चल रहा है।
Advertisement
 अभी कुछ दिन पहले ही शाहिद कपूर स्टार्रर फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज़ हुई थी जो साउथ की इसी नाम से बानी नेचुरल स्टार नानी की ‘जर्सी’ का ही रीमेक थी।  ओरिजिनल फिल्म यूट्यूब पर फ्री में अवेलेबल है। यही कारण है की शाहिद की ‘जर्सी’ को बॉक्स ऑफिस पर मुँह की खानी पड़ी थी। 
न सिर्फ साउथ इंडियन फिल्मे बल्कि अब बॉलीवुड में पहले बन चुकी अपने टाइम की सुपरहिट फिल्मो का भी रीमेक बनाने के बारे में सोचा जा रहा है।  1988 में आई फिल्म माधुरी और अनिल कपूर की हिट फिल्म ‘तेज़ाब’ का भी रीमेक बनाए जाने की खबर सामने आयी है।  इसके बाद अब सुनने में आया है की अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपर हिट फिल्म ‘आनंद’ का भी रीमेक बन सकता है। आनंद फिल्म साल 1971 में रिलीज़ हुई थी।  ये फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। 
अब इस फिल्म का रीमेक बनाए जाने की खबरे आते ही लोगो ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है।कई लोगो ने इस फिल्म के रीमेक बनाये जाने के खिलाफ अपनी नाराज़गी भी जताई।  कुछ लोगो ने लिखा ‘प्लीज आप फिल्म को न बिगाड़े’।  इस फिल्म का रीमेक प्रोडूसर  विक्रम खाखर, समीर राज सिप्पी के साथ मिलकर बनाने वाले है जो ओरिजिनल फिल्म के प्रोडूसर NC sippy के पोते है। 
इस बारे में बात करते हुए विक्रम ने कहा ‘ओरिजिनल फिल्म की संवेदनाओं और उससे जुड़ी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मैंने महसूस किया कि आज की पीढ़ी को कई कहानियों को फिर से सुनाने की जरूरत है जो आज बहुत प्रासंगिक हैं और खासकर जब अच्छी सामग्री के लिए बहुत भूख है।  
1971 की फिल्म आनंद का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था, जबकि फिल्म के संवाद गुलजार ने लिखे थे। राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के अलावा, आनंद में सुमिता सान्याल, रमेश देव और सीमा देव को भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाया गया था।  अब देखना होगा की आनंद फिल्म का रीमेक कब तक रिलीज़ होती है। 
Advertisement
Next Article