Anshula Kapoor Outfits: इस वेडिंग सीजन अर्जुन कपूर की बहन अंशुला से लें फैशन इंस्पिरेशन
वेडिंग का सीजन चल रहा है। हर युवती इसमें सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती है। लेकिन कई बार गलत आउटफिट को चुनना आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। फिर आप चाहे कितना भी महंगा और डिजाइनर आउटफिट क्यों न पहन लें, उसमें आप अच्छी नहीं लगती।
ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप अपनी पर्सनालिटी के अनुसार आउटफिट चुनें। अगर आपकी पर्सनालिटी भी अंशुला कपूर की तरह मिड-साइज है, तो फिर आपको अपनी ड्रेसेज बहुत ही सोच समझकर चुननी चाहिए।
अगर आपकी पर्सनालिटी भी अंशुला कपूर की तरह है तो आपको कभी भी बहुत हैवी केन-केन वाला लहंगा वियर नहीं करना चाहिए। अपने लहंगे का घेर हमेशा कम रखें।
आपके आउटफिट का कपड़ा फ्लोइंग और सॉफ्ट होना चाहिए। इससे आपको स्लिम लुक मिलेगा। अंशुला की तरह कई कलियों वाला लहंगा एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
बहुत ज्यादा बड़े प्रिंट और लाइट रंग आपको हैवी दिखा सकते हैं। इसलिए हमेशा छोटे प्रिंट या ज्योमेट्रिक प्रिंट चुनें। इससे आप लंबी और स्लिम नजर आएंगी।
ओपन पल्ला हमेशा से ही ट्रेंड में हैं, लेकिन इससे आप हैवी नजर आ सकती हैं। इस पल्ले को संभालना भी मुश्किल होता है। इसलिए आप प्लेट्स वाला पल्ला बनाएं। साथ ही साड़ी भी सॉफ्ट फैब्रिक की लें।
डार्क कलर्स मिड साइज बॉडी के लिए बेस्ट हैं। इससे आप काफी पतली और लंबी नजर आएंगी। इसलिए अगर आप वेडिंग या फंक्शन के लिए आउटफिट चुन रही हैं तो डार्क कलर्स पसंद करें।
भारतीय शादियों में कई फंक्शन होते हैं। ऐसे में आप कुर्ता पायजामा का विकल्प भी चुन सकती हैं। इससे आप कंफर्टेबल भी रहेंगी और स्टाइलिश भी लगती हैं।
प्लाजो पैंट्स इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो कैप का ऑप्शन चुनें। इससे आपका बॉडी फैट काफी हद तक छिप जाता है। साथ ही आपको लुक भी स्टाइलिश मिलता है।
शादी फंक्शन में रंगों का अपना अलग महत्व होता है। ऐसे में मल्टी कलर आउटफिट भी काफी अच्छे लगते हैं। लेकिन ध्यान रखें इसमें भी आप डार्क कॉम्बिनेशन ही चुनें और प्रिंट छोटे पसंद करें।