भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने केरल के पूर्व मंत्री इब्राहिम कुंजु को किया गिरफ्तार
केरल में सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान यहां एक फ्लाईओवर के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में पूर्व मंत्री और आईयूएमएल के विधायक वी के इब्राहिम कुंजु को बुधवार को गिरफ्तार किया। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
01:01 AM Nov 19, 2020 IST | Shera Rajput
केरल में सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान यहां एक फ्लाईओवर के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में पूर्व मंत्री और आईयूएमएल के विधायक वी के इब्राहिम कुंजु को बुधवार को गिरफ्तार किया। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।
मामले की जांच कर रहे सतर्कता दल ने यहां एक निजी अस्पताल में पूर्व लोक निर्माण विभाग मंत्री कुंजु को गिरफ्तार किया। कुंजु इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे।
शहर में पलारीवत्तोम फ्लाईओवर के निर्माण में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उन्हें आरोपी बताए जाने के आठ महीने बाद यह गिरफ्तारी हुई है।
सतर्कता विभाग ने आरोप लगाया है कि कुंजु ने ठेका हासिल करने वाली कंपनी को ब्याज मुक्त कोष की मंजूरी दी। वर्ष 2016 में इस फ्लाईओवर का उद्घाटन हुआ था और एक साल में ही इसमें दरार दिखने लगी।
कुंजु के पहले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के एक और विधायक को इस महीने गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने सोना आभूषण कारोबार में निवेश के लिए कई लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के लिए एम सी कमरूद्दीन को गिरफ्तार किया था।
विपक्षी कांग्रेस नीत यूडीएफ ने कुंजु की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए इसे ‘राजनीति से प्रेरित’ बताया जिसका हिस्सा आईयूएमएल है। उसने कहा कि वाम दलों के नेतृत्व वाली सरकार ने भ्रष्टाचार और अनियमितताओं से ध्यान हटाने के लिए कुंजु को गिरफ्तार किया।
बाद में एक अदालत ने आईयूएमएल नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि कुंजु अस्पताल में ही रहेंगे।
विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीतला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के तहत यह कार्रवाई की है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel