Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब में बनेगी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स: सीएम भगवंत मान ने दिया गठन का आदेश

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ने बिगड़ चुकी कानून की स्थिति को लेकर राज्‍य मेंं एंटी गैंगस्‍टर सेल बनाने की घोषणा की।

03:11 PM Apr 05, 2022 IST | Desk Team

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत ने बिगड़ चुकी कानून की स्थिति को लेकर राज्‍य मेंं एंटी गैंगस्‍टर सेल बनाने की घोषणा की।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई हैं। भगवंत मान ने शपथ गृहण के बाद से ही राज्य में विकास की गति की लहर को तेज कर दिया हैं। दरअसल, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर उन्होंने कठोर कदम उठाने का निर्णय लिया हैं। हालांकि, मान साहब ने यह फैसला लिया है कि राज्य में एंटी गैंगस्‍टर सेल बनाने की घोषणा की हैं। दरअसल, भगवंत मान ने यह भी कहा है कि इस सैल का प्रमुख एडीजीपी स्‍तर का अधिकारी ही होगा  हालांकि कई दिनों पहले मान जी ने रिश्वत लेने वाले ऑफिसरों पर तेज लगाम लगाई थी और यह जनता को संबोधित किया था कि जो भी पंजाब में रिश्वत लेता है तो उसका आप एक विडियों या फिर एक ऑडियों को रिकार्ड करके मेरे नंबर पर भेज दें।
राज्य में बढ़ रही थी हिंसा की गतिविधि
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उन्होंने कल डिप्टी कमिश्नरों के साथ मीटिंग की थी जिसमें गेहूं की आमद और खरीद को लेकर उन्होंने निर्देश दिए थे लेकिन पिछले दिनों लगातार हो रही हत्याओं, ट्रक यूनियनों पर कब्जे को लेकर हो रहे झगड़ों आदि को लेकर जिस तरह से विपक्ष ने उन पर निशाना साधा हुआ है उसको लेकर सरकार परेशानी में फंसा महसूस कर रही है।
Advertisement

बैठक में पहुंचे कई जिलें के एसएसपी  
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, डीजीपी वीके भावरा, एडीजीपी इंटेलिजेंस सुधांशु श्रीवास्तव, हरप्रीत सिद्धू, कौस्तूभ शर्मा और जिलों के एसएसपी पहुंचे पहुंंचे। काबिले गौर है कि कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस के नेता निशाने पर हैं और उनके कई वर्करों की या तो हत्या हो गई है या फिर उन्हें पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।
पंजाब में ठीक होगी कानून व्यवस्था
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इससे पहले सोमवार को ही मान ने सभी जिलों के डीसी के साथ एक बैठक की थी। बैठक में पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर चर्चा होगी। पंजाब में हाल के दिनों में कबड्डी मैचों के दौरान प्रसिद्ध खिलाड़ियों की हत्या, राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच रंजिश के चलते हत्या की घटनाएं और गैंगवार के कई मामले सामने आए हैं। इस बैठक में सभी एसएसपी के अलावा पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी शामिल रहेंगे।
Advertisement
Next Article