Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एंटीलिया केस की उलझती मिस्ट्री, NIA ने जब्त की सचिन वाजे की एक और लग्जरी कार

एनआईए के अधिकारियों को नवी मुंबई के कामोठे इलाके से सचिन वाजे की एक और कार मिली है। इस मामले में अब तक पांच कारें बरामद हो चुकी हैं।

05:00 PM Mar 30, 2021 IST | Desk Team

एनआईए के अधिकारियों को नवी मुंबई के कामोठे इलाके से सचिन वाजे की एक और कार मिली है। इस मामले में अब तक पांच कारें बरामद हो चुकी हैं।

एंटीलिया मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए गिरफ्तार निलंबित पुलिस अफसर सचिन वाजे से पूछताछ कर रही है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि एनआईए के अधिकारियों को नवी मुंबई के कामोठे इलाके से सचिन वाजे की एक और कार मिली है। इस मामले में अब तक पांच कारें बरामद हो चुकी हैं।
Advertisement
MH01AX2627 नंबर की बरामद आउटलैंडर कार के मालिक के तौर पर सचिन वाजे का नाम ही दर्ज है। कार सेक्टर 7 कामोठे शीतलाधारा हाउसिंग सोसायटी के पास मिली। सोसायटी के सुरक्षा गार्ड ने कहा कि इस गाड़ी का मालिक सोसायटी में रहता है। पिछले डेढ़ महीने से कार को सोसायटी के बाहर पार्क किया गया था। 
NIA हिरासत में भेजे गए नायक शिंदे और नरेश गौर
वहीं, एनआईए कोर्ट ने मंगलवार को एंटीलिया केस से जुड़े मनसुख हिरेन हत्या मामले में आरोपियों विनायक शिंदे और नरेश गौर को 7 अप्रैल तक एनआईए हिरासत में भेज दिया है। एनआईए ने एनआईए कोर्ट से विनायक शिंदे और नरेश गौर की 10 दिन की कस्टडी मांगी थी। 
एनआईए ने कोर्ट को बताया कि आरोपी विनायक शिंदे और नरेश गौर उस मीटिंग में मौजूद थे जिसमें मनसुख हिरेन को मारने की साजिश रची गई थी। देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बार मिली विस्फोटक वाली कार के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। 
अंबानी के घर के बाहर 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो बरामद की गई थी, जिसमें जिलेटिन की छड़ें थीं। इसके कुछ दिनों बाद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन का शव बरामद किया गया था। 9 मार्च को एटीलिया केस की जांच एनआईए को सौंपी गई थी। पुलिस ने इस केस में जांच अधिकारी बनाए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को गिरफ्तार किया है। वाझे को ही इस केस का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
Advertisement
Next Article