टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

तहसील स्तर पर खोले जाएंगे अंत्योदय

NULL

03:24 PM Feb 05, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवानी : मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा है कि हरियाणा राज्य में अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए तहसील स्तर पर अन्त्योदय कार्यालय खोले जाएगे, जिससे कि योग्य पात्र घर बैठे इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सके। राज्य के 11 जिलों में बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के नाम से छात्रावास खोलने और छोटे दस्तकारों को बिना ब्याज 25 हजार रूपए तक के ऋण उपलब्ध करवाने हेतू संत रविदास सहायता योजना की भी मुख्यमंत्री ने घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज रविवार को भिवानी के हुडा पार्क मैदान में संत रविदास जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समरसता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल के संयोजन से आयोजित इस राजकीय समारोह में श्री मनोहर लाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की करीब 300 योजनाएं ऐसी है जिनका लाभ योग्य पात्रों तक नहीं पहुंच पाता और ना ही आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग को इन योजनाओं की जानकारी मिल पाती। सभी योजनाओं का एक ही छत के नीचे ब्यौरा उपलब्ध करवाने और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के समाज में अंतिम व्यक्ति का उत्थान विचार को साकार करने के लिए तहसील स्तर पर अंत्योदय कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इन कार्यालयों से जानकारी लेने के बाद संबंधित योजना के लिए अनुसूचित व पिछड़े वर्ग की महिलाएं, पुरूष व युवा ऑनलाईन आवेदन करने के पश्चात उसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

परिवहन व आवास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है जब संत महापुरूषों की याद में सरकार द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि संत रविदास जंयती समारोह कैथल और भिवानी में आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री का मानना था कि इस समारोह में सभी जिलों के लोग शामिल हो। उन्होंने इस अवसर पर अनुसूचित वर्ग की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर समरसता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। भिवानी के विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और बैकलॉग से संबंधित मांग रखी।

इस अवसर पर अनुसूचित आयोग की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल, पूर्व मंत्री कांता देवी, सुनीता चौहान, आजाद सिंह तूर, धर्मेन्द्र खेड़ी खातीवास, अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार बाल्मिकी, जगदीश मित्ताथल, प्रदेश प्रवक्ता सत्यप्रकाश जरावटा, पार्टी जिला प्रधान नंदराम धानिया ने भी अपने विचार रखे। भाजपा के जिला प्रधान धानिया, एसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष जगदीश मित्ताथल, जगदीश चहल व कपूर लडवाल ने मुख्यमंत्री तथा अन्य मेहमानों का फूलों के बड़े हार से स्वागत किया।

समारोह के आयोजक एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर, गुरु रविदास की पवित्र पुस्तक और स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया। इस दौरान समारोह में शामिल हुए अन्य विशेष मेहमानों को भी शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महावीर गुडू व सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने समारोह के दौरान शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

(दीपक खण्डेलवाल)

Advertisement
Advertisement
Next Article