Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एंटोनियो गुटेरेस ने पत्रकारों पर हमले की निंदा की, लोकतंत्र में जरूरी है प्रेस की आजादी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पत्रकारों पर बढ़ते हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार वैश्विक स्तर पर कितनी खतरनाक और कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।

12:34 PM Sep 12, 2020 IST | Ujjwal Jain

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पत्रकारों पर बढ़ते हमलों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि पत्रकार वैश्विक स्तर पर कितनी खतरनाक और कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पत्रकारों पर बढ़ते हमलों की निंदा की है। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में कहा, महासचिव दुनिया भर में पत्रकारों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ लगातार बड़ी  संख्या मे हो रहे हमलों से स्तब्ध हैं। 
Advertisement
दुजारिक ने कहा कि हाल ही में मैक्सिको के पत्रकार जूलियो वल्दिविया रोड्रिग्ज की हत्या इस बात का उदाहरण है कि अभी भी पत्रकार वैश्विक स्तर पर कितनी खतरनाक और कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महासचिव पत्रकारों पर हुए हमलों की निंदा करते है और संबंधित अधिकारियों का आह्वान करते हैं कि वे इस तरह के हमलों की जांच कर इसके लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करें।
गुटेरेस ने कहा कि शांति, न्याय, सतत विकास और मानव अधिकारों के लिए प्रेस की आजादी जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई भी लोकतंत्र प्रेस की आजादी के बिना काम नहीं कर सकता, जो कि लोगों और संस्थाओं के बीच विश्वास की नींव है। उन्होंने कहा कि जब मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया जाता है, तो पूरे समाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
Advertisement
Next Article