Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अनूप सोनी हुए डीपफेक का शिकार, IPL में सट्टेबाजी को प्रमोट करते आए नजर

09:53 AM May 13, 2024 IST | Anjali Dahiya

‘बालिका वधू‘  और ‘क्राइम पेट्रोल’  जैसे शोज से मशहूर हुए एक्टर अनूप सोनी  को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। रश्मिका मंदना और कैटरीना कैफ  के बाद अब अनूप सोनी भी डीपफेक की चपेट में आ गए हैं। एक्टर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद उनकी नींद उड़ गई है और एक्टर को सामने आकर सफाई भी देनी पड़ी है। चलिए देखते हैं आखिर एक्टर के साथ ऐसा भी क्या हुआ है।

अनूप सोनी का डीपफेक वीडियो वायरल

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्टर अनूप सोनी का एक क्लिप खूब वायरल हो रहा है। इसमें अनूप सोनी ‘क्राइम पेट्रोल’ को जिस तरह से होस्ट करते हुए दर्शकों से बातें करते थे, अब वो उसी तरह से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे ये क्लिप उनके शो का ही हिस्सा है। इस वीडियो में अनूप सोनी एक ऐप को प्रमोट कर रहे हैं। ये कोई आम ऐप नहीं है जो किसी के काम आए बल्कि ये तो एक बेटिंग ऐप है। बता दें, देश में बेटिंग ऐप का प्रमोशन करने पर पाबंदी है। ऐसे में जब लोगों ने अनूप सोनी को ये काम करते हुए देखा तो वो चौंक गए।

Advertisement

बेटिंग ऐप का प्रचार करते दिखे क्राइम पेट्रोल एक्टर

इस वीडियो में आप अनूप सोनी को कहते हुए सुन सकते हैं कि ‘एक ऐसे बंदे के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका नाम सुनकर ही बुकी लोग कांप उठते हैं क्योंकि इसने IPL में बैक टू बैक 39 मैच लाइन से पास किए हैं। रोहित खट्टर क्रिकेट का सबसे बड़ा फिक्सर है, जो बड़े-बड़े मैच फिक्स करके जेल जा चुका है। IPL 2024 में तो इसने अलग ही लेवल का रिकॉर्ड बना दिया है। ये मैच चालू होने से एक दिन पहले बताएगा कि कौन- सी टीम जीतेगी। तो नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करिए और इसका टेलीग्राम ज्वाइन कीजिए।’

एक्टर ने बताई सच्चाई

अब एक्टर ने इस वीडियो पर एक बयान जारी किया है और बताया है कि ये वीडियो झूठा है। उनकी आवाज को AI टेक्नोलॉजी से छेड़छाड़ कर बनाया गया है। साथ ही ये वीडियो भी क्राइम पेट्रोल के किसी एपिसोड से उठाया गया है। सुनने में आपको बिल्कुल ऐसा ही लगेगा जैसे अनूप सोनी ने ही आपको बेटिंग ऐप के लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा है लेकिन जब आप ये वीडियो ध्यान से देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि लिपसिंक और उनके शब्द मैच नहीं हो रहे। ऐसे में अब एक्टर ने अपने फैंस को सतर्क रहने के लिए कहा है।

वर्कफ्रंट पर अनूप सोनी

प्रकाश झा की 'गंगाजल' से लेकर 'क्राइम पेट्रोल' होस्ट करने तक अनूप सोनी ने कभी अपने फैन्स को निराश नहीं किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग के टैलेंट से सभी का दिल जीता है. उनका लेटेस्ट शो जी5 पर 'सास बहू आचार प्रा. लिमिटेड' है, जिसमें अमृता सुभाष भी हैं. टेलीविजन, ओटीटी और बड़े पर्दे, सभी में काम करने के बाद अनूप सोनी अब टीवी की बजाय वेब सीरीज और फिल्मों पर अपना करियर फोकस करना चाहते हैं.

Advertisement
Next Article