Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अनुपम खेर करियर के बीच में हो गए थे बैंकरप्ट, जाने कैसे सभी चीजों को वापस पटरी पर लाए एक्टर!

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सालों से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते आ रहे है। इसी बीच अब एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर में आए उतार-चढाव के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब वो पूरी तरह से बैंक करप्ट हो चुके थे।

04:23 PM Nov 16, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सालों से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते आ रहे है। इसी बीच अब एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर में आए उतार-चढाव के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब वो पूरी तरह से बैंक करप्ट हो चुके थे।

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर सालों से अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते आ रहे है। शुरू से ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी एक्टिंग इतनी दमदार है कि इस उम्र भी उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। हाल ही एक्टर अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने सारी लाइमलाइट लूट ली थी। वही अब अनुपम खेर फिल्म ‘ऊंचाई’ की वजह से सुर्खियों में है। 
Advertisement
इसी बीच अब एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने करियर में आए उतार-चढाव के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था, जब वो पूरी तरह से बैंक करप्ट हो चुके थे।
एक्टर ने कहा, ‘साल 2004 में, मैं लगभग बैंक करप्ट हो चुका था, क्योंकि मैं बिलकुल भी बिजनेस माइंडेड नहीं हूं। मैंने सभी चीजों को दोबारा से स्टार्ट किया है। लोगों ने मुझे वेटरन और लीजेंड बुलाना शुरू कर दिया था, जिसका मतलब था आपको अब लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाना चाहिए और आपका समय अब खत्म हो गया है।’ 
एक्टर ने आगे कहा, ‘लेकिन मैंने इस चीज को मानने से इंकार कर दिया। मैं विदेश गया और मैंने अमेरिकन सीरीज में काम किया। 60 साल की उम्र में जब लोग रिटायरमेंट के बारे में सोचते हैं, उस समय में मैंने अपनी बॉडी बनाना शुरू किया।’
आपको बता दे, अनुपम खेर ने उस समय को भी याद किया, जब सूरज बड़जात्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म की शूटिंग करते हुए उन्हें फेशियल पैरालिसिस हो गया था। एक्टर ने कहा, ‘ये मेरी जिंदगी है। हम आपके हैं कौन का एक इम्पोर्टेन्ट सीन शूट करने से पहले मुझे फेशियल पैरालिसिस हो गया था और डॉक्टर्स ने मुझे कम से कम 2 महीने घर पर ही रहने की सलाह दी थी। लेकिन मैं सेट पर गया और मैंने उसी दिन अपनी फिल्म की शूटिंग की।’
Advertisement
Next Article