Anupam Kher Birthday: इस तरह से हरिद्वार में अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं दिग्गज एक्टर अनुपम खेर
हरिद्वार Anupam Kher में का 70वां जन्मदिन, परिवार संग मना रहे खास जश्न
अनुपम खेर ने अपने 70वें जन्मदिन पर हरिद्वार में परिवार और दोस्तों के साथ सनातनी तरीके से जश्न मनाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया कि वह अब खुद को यंग महसूस करते हैं और अपनी उम्र से बड़े किरदारों को निभाने के बावजूद जवानी की शुरुआत कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हुआ है।
अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का आज 70वां जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर खेर ने बताया कि वह इस बार हरिद्वार में परिवार के साथ खास अंदाज में जन्मदिन मनाएंगे। खेर ने यह भी बताया कि वह अब खुद को यंग महसूस करते हैं। जन्मदिन के अवसर पर अभिनेता ने एक वीडियो मोंटाज शेयर करते हुए बताया कि वह ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों को पर्दे पर उतारा है। वह ‘एज इज जस्ट ए नंबर’ का उदाहरण हैं।

70वां जन्मदिन
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आज मेरा 70वां जन्मदिन है, जिस शख्स ने फिल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो और फिर ज्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारों में दिखा हो, उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! उम्र कैसे केवल एक नंबर है, मैं इसका परफेक्ट उदाहरण हूं। आप सभी की शुभकामनाओं की जरूरत है।”
Anupam Kher संग Screen पर दिखेंगे Prabhas, ऐसी होगी 544वीं फिल्म की कहानी
तुमको मेरी कसम
अभिनेता ने यह भी बताया कि इस बार उनका जन्मदिन खास है। उन्होंने कहा, “मैं परिवार, दोस्तों के साथ हरिद्वार आ चुका हूं। इस बार जन्मदिन स्पेशल और पूरी तरह से सनातनी होगा।” वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ का ट्रेलर हाल ही में जारी हो चुका है। आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) पर चर्चा करती फिल्म में अनुपम खेर के साथ ईशा देओल और अदा शर्मा, इश्वाक अहम भूमिका में हैं।
गंभीर विषय पर रोशनी
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी ‘तुमको मेरी कसम’ इंदिरा आईवीएफ चेन के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है, जो मनोरंजन के साथ एक गंभीर विषय पर रोशनी डालती है। ‘तुमको मेरी कसम’ के अलावा अनुपम खेर के पास प्रभास के साथ भी एक फिल्म है, जिसके टाइटल की घोषणा अभी निर्माताओं ने नहीं की है।

Join Channel