W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आमिर और अक्षय की फ्लॉप फिल्मों पर अनुपम खेर ने ली चुटकी, कार्तिक आर्यन और खुद को कह डाला सुपरस्टार

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन के साथ दो तस्वीरें शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कार्तिक आयर्न को सुपरस्टार बताया साथ ही कैप्शन में अपनी तारीफ भी की। इस फोटो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

02:09 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन के साथ दो तस्वीरें शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कार्तिक आयर्न को सुपरस्टार बताया साथ ही कैप्शन में अपनी तारीफ भी की। इस फोटो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

आमिर और अक्षय की फ्लॉप फिल्मों पर अनुपम खेर ने ली चुटकी  कार्तिक आर्यन और खुद को कह डाला सुपरस्टार

पिछले काफी वक्त से
बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिख पा रही हैं। बिग बजट फिल्मों
से लेकर बी-टाउन सुपरस्टार्स की फिल्में भी लगातार फ्लॉप होती दिख रही हैं।
बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्में और पैन इंडिया को लेकर लोगों के बीच क्रेज देखने को मिल
रहा है। बॉक्स ऑफिस पर भी पैन इंडिया फिल्में अच्छी कमाई भी कर रही हैं।

Aamir wants 'money-making' tips from Akshay; Khiladi Kumar has this to say  to it | Bollywood News – India TV

हालिया रिलीज आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार स्टारर रक्षा
बंधन तो दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में असफल रही जिसके चलते दोनों ही फिल्में
बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं। ऐसे में एक के बाद एक फ्लॉप होती बॉलीवुड
फिल्मों को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का रिएक्शन सामने आया है।

अपने फिल्मी करियर
में एक से बढ़कर एक रोल निभाने वाले अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते
हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है
जिनमें उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में कार्तिक और
अनुपम दोनों एक दूसरे की तरफ फिंगर दिखाते हुए पोज देते दिख रहे है तो वही दूसरी
तस्वीरे में कार्तिक आर्यन के कंधे पर अनुपम अपना हाथ रखकर पोज दे रहे है वहीं
कार्तिक के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कुराहट देखने को मिल रही हैं।

इस पोस्ट को शेयर
करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में अपनी और कार्तिक की तारीफ करते हुए लिखा, एक अभिनेता के सुपरस्टार कहलाने का पैमाना उसकी
फिल्मों की कमाई पर निर्भर करता है। मैं आपके साथ दो सुपरस्टार की फोटो शेयर कर
रहा हूं। इस साल कम से कम इस मेरे लिए। मेरी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ ने इस साल वर्ल्ड वाइड 350 करोड़ और कार्तिक की फिल्म ने 250 करोड़ का बिजनेस
किया है। अब
समय बदल रहा है, दर्शकों की पसंद और सिस्टम भी बदल रहा है।‘

इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा,  कभी किसी ने नहीं
सोचा था कि एक दिन ऐसा आएगा, जब ‘कश्मीर फाइल्स‘ जैसी मेरी फिल्म 350 करोड़ रुपये का बिजनेस करेगी। अच्छा मंथन है और मैं बदलाव का स्वागत करता
हूं। आशा है आप सब भी करेंगे। हाल ही में कार्तिक से मिलकर बहुत खुशी हुई, एक्टर और सुपरस्टार के रूप में वह यहां बहुत
समय तक रहने वाला है। मैं तो लगभग पिछले 40 से दौड़ रहा हूं और भी बहुत साल अभी दौड़ना है और कार्तिक जैसे नौजवानों के
साथ कम्पीट करना है! जय हो!”

एक्टर की इस पोस्ट को खूब लाइक्स मिल रहे है और इस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया
भी दे रहे है। इतना ही नहीं अनुपम खेर का ये पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इसके
साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट को लेकर ये अटकलें लगा रहे हैं कि एक्टर ने
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढाऔर अक्षय कुमार की रक्षा
बंधन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर तंज किया है। हालांकि अनुपम ने अपने पोस्ट में
कश्मीर फाइल्सऔर भूल भुलैया-2फिल्म के अलावा किसी और फिल्म का नाम नहीं लिया
है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×