For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'The Kapil Sharma' शो में Anupam Kher को देख भड़के लोग, एक्टर को याद दिलाया 'Kashmir Files' का वक्त

अनुपम खेर हाल ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अनुपम खेर को कपिल के साथ देख फैंस नाराज हो गए हैं। उन्होंने अनुपम खेर को वह वाकया याद दिलाया जब कपिल ने ‘कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से मना कर दिया था।

05:49 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

अनुपम खेर हाल ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। अनुपम खेर को कपिल के साथ देख फैंस नाराज हो गए हैं। उन्होंने अनुपम खेर को वह वाकया याद दिलाया जब कपिल ने ‘कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने से मना कर दिया था।

 the kapil sharma  शो में anupam kher को देख भड़के लोग  एक्टर को याद दिलाया  kashmir files  का वक्त

बॉलीवुड के दिग्गज
अभिनेता अनुपम खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर
अपनी हर अपडेट फैंस के साथ साझा करते रहते है। इंटरनेट पर अनुपम खेर और कपिल शर्मा
की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है जिसे देखकर यूजर्स आग बबूला हो गए है और अनुपम
खेर को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

Only those who work make mistakes': Anupam Kher after his 'image-building'  comment | Entertainment News,The Indian Express

अनुपम खेर हाल ही
में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे जहां से उनकी और कपिल की फोटो सोशल मीडिया पर
सामने आई है जिसे देखकर लोग भड़क गए है और एक्टर को शो में जाने की वजह से ट्रोल
किया जा रहा है। द कपिल शर्मा शो में जाने की वजह से ट्रोलर्स अभिनेता को खरी-कोटी
भी सुना रहे है। उनका कहना है कि पुरानी बातों को भूलकर आप कपिल के शो में कैसे
चले गए।

Kapil Sharma shares 'middle class' version of his show, Anubhav Sinha  brings 'nepotism-free' actors | Entertainment News,The Indian Express

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम
पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमें उनके साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा दिख रहे हैं।
फोटो में कपिल शर्मा एक्टर के गाल पर किस करते और उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे
हैं। अनुपम खेर ने भी कपिल
शर्मा का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने उन्हें अपने शो में बुलाया। अभिनेता द
कपिल शर्मा शो में अपनी अपकमिंग फिल्म ऊंचाई के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे।

हालांकि अनुपम खेर और कपिल शर्मा की फोटो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी
नाराज हो गए हैं। लोगों ने अनुपम खेर को वह समय याद दिलाया जब द कश्मीर फाइल्सके प्रमोशन के दौरान कपिल शर्मा ने उन्हें अपने शो में नहीं बुलाया था। उसकी नाराजगी तब
अनुपम खेर सोशल मीडिया पर जाहिर की थी।

अभिनेता की पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,
कश्मीर फाइल्स को क्यों सपोर्ट नहीं किया कपिल
शर्मा ने?
दिल भर सा गया है सर जी
अब बॉलीवुड के दोगलेपन से और दो चेहरों से।एक अन्य यूजर ने
लिखा, ‘कपिल ने आपको तब इनवाइट नहीं किया जब आप द कश्मीर फाइल्सके प्रमोशन के
लिए आना चाहते थे।  

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×