Anupama Spoiler News: अनुपमा की जिंदगी में होगी शख्स एंट्री, वही दूसरी तरफ गौतम का होगा पर्दाफाश
Anupama Spoiler News: सीरियल Anupama में अब तक अपने देखा की कहानी में इस समय बवाल मचा हुआ है। Anupama को समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे माही और गौतम की शादी को रोके। सीरियल अनुपमा में अब तक आपे देखा, अनुपमा परिवार के सामने गौतम की पोल खोलने की कोशिश करती है।
हालांकि परग और वसुंधरा गौतम का साइड लेकर उसकी बोलती बंद कर देते हैं। वहीं अनुपमा ईशानी को डिप्रेशन में जाते देखकर परेशान हो जाती है। ऐसे में अनुपमा ईशानी को अनु की रसोई के काम पर लगा देती है। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है।
Anupama Spoiler News: अनुपमा की जिंदगी में होगी शख्स एंट्री
अनुपमा को मिलने वाला है इंवेस्टर इसी बीच अनुपमा को एक बड़ा इंवेस्टर मिलने वाला है। इंवेस्टर मिलते ही अनुपमा का बिजनेस चलने लग जाएगा। अनुपमा इस इंवेस्ट से मिलने की कोशिश करेगी। पैसा हाथ लगते ही अनुपमा रातों रात अमीर होने वाली है। अमीर होते ही अनुपमा सबसे पहले अपने परिवार को सुधारेगी। वहीं प्रेम की पोल गौतम परिवार के सामने खोल देगा।
गौतम का होगा पर्दाफाश
आपको देखने को मिलेगा कि सच बाहर लाने के लिए गौतम के मुंह पर राही हल्दी फेंकने वाली है। वहीं, अनुपमा अपने होने वाले दामाद के मुंह पर चांटा मारने वाली है।गौतम और माही की हल्दी में खूब हंगामा होगा. इतना ही नहीं बल्कि शाह परिवार के लोग तो गौतम और माही की शादी में जाने से इंकार तक कर देंगे। अनुपमा के लाख रोकने पर भी माही और गौतम की शादी हो जाएगी। अनुपमा अपनी अनु की रसोई को दोबारा चलाना शुरू कर देगी। परिवार के लोग एक बार फिर से अनुपमा के बिजनेस में उसकी मदद करेंगे।
अपकमिंग एपिसोड में आएगा ट्विस्ट
अनुपमा रातों रात अमीर होने वाली है अमीर होते ही अनुपमा सबसे पहले अपने परिवार को सुधारेगी। वहीं प्रेम की पोल गौतम परिवार के सामने खोल देगा। वही अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में और भी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जहाँ गौतम अपनी अगली चाल चलेगा वही माही भी उसका साथ देगी, आने वाले दिनों में अनुपमा की ज़िन्दगी में क्या ट्विस्ट आते है इसके लिए आपको अनुपमा सीरियल देखना पड़ेगा।