Anupama Spoiler News: अनुपमा की ज़िंदगी में मचेगा बवाल, गौतम और माही मिलकर चलेंगे प्रेम- राही के खिलाफ चाल?
Anupama Spoiler News: Anupama सीरियल में अब तक अपने देखा की माही और गौतम में साजिश से कोठारी परिवार में हंगमा मचेगा, गौतम प्रेम और राही की ज़िन्दगी बर्बाद करने की पूरी कोशिश करेगा, वही दूसरी तरफ प्रेम और राही की बीच लड़ाई होगी और अनुपमा प्रेम को समझाएगी पर प्रेम किसी की एक नहीं सुनेगा, इसी बीच कुछ ऐसा होगा की अनुपमा को प्रेम के अंदर वनराज की झलक दिखाएगी देगी। वही आने वाले दिनों में अनुपमा, प्रेम , तोषु, परी, राही की ज़िन्दगी में कुछ ऐसा होगा, जो किसी ने सोचा नहीं होगा।
Anupama Spoiler News: अनुपमा की ज़िंदगी में मचेगा बवाल
सीरियल ‘Anupama‘ की शुरुआत परी से होगी जिसका इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया क्यूंकी वो राजा को तलाक नहीं देना चाहती। किंजल और अनुपमा परी की हालत देख डर जाएंगे। कुछ समय बाद पता चलेगा की परी को लेकर तोषू गुस्से में कोठारी हाउस चला गया है। अनुपमा को आभास होगा की कोई बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है। सुहागरात वाले दिन गौतम माही के जमकर कान भरेगा की कैसे कोई भी घर में उसकी इज्जत नहीं करता। ये देख माही भी शाह परिवार को लेकर जहर उगलेगी।
गौतम माही को अपने करीब लाकर उसे बेवकूफ बनाएगा और उसकी नफरत का फायदा उठाएगा। वहीं, माही अपनी पहली रसोई के दौरान पराग से कहती है कि वो गौतम को कंपनी का सीईओ बना दे। इस बीच अनुपमा की कहानी में बड़ा बवाल मचने वाला है। राही के लाख मना करने के बाद भी गौतम को पराग कंपनी का सीईओ बना देगा। इस बीच प्रेम और राही के बीच भी जमकर झगड़ा होने वाला है।
गौतम और माही मिलकर चलेंगे प्रेम- राही के खिलाफ चाल?
वनराज की तरह प्रेम राही को जलील करेगा। कोठारी हाउस पहुंचकर तोषु कहता है कि वसुंधरा ने उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी है। उसके बाद तोषु को वसुंधरा उसकी औकात दिखाएगी। दूसरी तरफ पाखी भी अपनी बेटी ईशानी से परेशान होने वाली है। वो उसके लिए एक लड़का देख शादी पक्की कर देगी। साथ ही अनुपमा को भी पराग धमकी देने वाला है।
अनुपमा से पराग बोलता है कि आज के बाद घर के आसपास भी मत दिखना। अनुपमा इन सब तमाशों को देख बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी है। गौतम ये सब देखकर मन ही मन बेहद खुश हो रहा होता है। अंश के कोठारी हाउस से बाहर जाने के बाद अब माही प्रार्थना के बच्चे को छीनने का प्लान बनाएगी।
Also Read: Anupama Spoiler News: सीरियल अनुपमा में आएगा महा- ट्विस्ट, गौतम और प्रेम सच आएगा सबके सामने