Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रातों रात सड़क पर आएगा कोठारी परिवार, बिजनेस पार्टनर अनुपमा को बर्बाद करने की चलेगी चाल

12:48 PM Nov 15, 2025 IST | Anjali Dahiya
Anupama Spoiler News( Social Media)

Anupama Spoiler News: रुपाली गांगुली के शो 'Anupama ' में इन दिनों खूब तमाशा देखने को मिल रहा है। अनुपमा अब अपने बिजनेस पर फोकस कर रही हैं। वहीं, शादी के बाद तो माही हवा में ही नजर आ रही है। सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, गौतम की वजह से पराग बिना देर किए अंश को अपने घर से निकालकर बाहर कर देता है। पराग दावा करता है कि वो अंश और अनुपमा के परिवार की शक्ल दोबारा नहीं देखना चाहता है। पराग अंश को प्रार्थना से भी दूर रहने के लिए बोल देता है। इसी बीच सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और हंगामा मचने वाला है।

Anupama Spoiler News: रातों रात सड़क पर आएगा कोठारी परिवार

Advertisement
Anupama Spoiler News( Social Media)

सीरियल Anupama की कहानी में जल्द ही आप देखेंगे, परी को अचानक ही राजा रास्ते में खड़ा दिखने वाला है। राजा को देखते ही परी बेकाबू हो जाएगी। परी राजा को जोरदार चांटा मारने वाली है। परी की वजह से राजा के चेहरे से खून निकलना शुरू हो जाएगा। वहीं अनुपमा को पता चलेगा कि डांस रानीज को एक बार फिर से कॉम्पिटिशन में जान होगा। ऐसे में अनुपमा मुंबई जाने की तैयारी करेगी।

बिजनेस पार्टनर अनुपमा को बर्बाद करने की चलेगी चाल

Anupama Spoiler News( Social Media)

जल्द ही माही को पता चलेगा कि गौतम ने क्या सोचकर उसके साथ शादी की थी,हालांकि सच सामने आने के बाद भी माही गौतम को ही सपोर्ट करेगी क्योंकि वो कोठारी बिजनेस की मालकिन बनना चाहती है।मौका मिलते ही गौतम पराग को उसके ही घर से बाहर कर देगा। उस समय गौतम पराग को अपने बदलते रंग दिखाने वाला है। पराग को न चाहते हुए भी अनुपमा के घर में जगह लेनी पड़गी।

वहीं, अनुपमा फैसला करेगी कि कोठारी परिवार के लोग उसके साथ रहेंगे। बा को उसका ये फैसला बिल्कुल भी पसंद नहीं आने वाला। ऐसे में अपने घर में बा वसुंधरा का जीना हराम कर देगी। दूसरी तरह राही और प्रेम के बीच की गलतफहमी दूर हो जाएगी।

Also Read: Anupama Spoiler News: अनुपमा की ज़िंदगी में मचेगा बवाल, गौतम और माही मिलकर चलेंगे प्रेम- राही के खिलाफ चाल?

Advertisement
Next Article