Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anupamaa : कम स्क्रीन टाइम मिलने पर क्या वनराज मेकर्स से खफा हैं? इस पर सुधांशु पांडे का रिएक्शन

03:34 PM Feb 10, 2024 IST | Priya Mishra
कम स्क्रीन टाइम मिलने पर क्या वनराज मेकर्स से खफा हैं? इस पर सुधांशु पांडे का रिएक्शन

Anupamaa : टीवी सीरियल अनुपमा हर दिन एक नए मोड़ से गुजर रहा है शो में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की पांच साल बाद मुलाकात हो चुकी है वहीं, शो की लीड रोल अनुपमा के अलावा भी मेकर्स सभी कैरेक्टर पर ध्यान देते हैं वहीं, अनुपमा के पहले पति वनराज को शो में कम स्क्रीन टाइम मिल रहा है

Advertisement

 

 

वनराज को शो में कम स्क्रीन टाइम मिल रहा

Anupamaa : स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में एक्टर सुधांशु पांडे, वनराज का रोल निभाते दिख रहे हैं शो की शुरुआत में अनुपमा के लीड रोल 'रुपाली गांगुली' के साथ वनराज के किरदार 'सुधांशु पांडे' का स्क्रीन टाइम काफी ज्यादा था. वहीं, शो में गौरव खन्ना के किरदार अनुज कपाड़िया की एंट्री से, सुधांशु पांडे का स्क्रीन टाइम कम हो गया है, शो में लगातार कई नए किरदारों की एंट्री भी हुई है

 

कम स्क्रीन टाइम पर सुधांशु पांडे का रिएक्शन

अनुपमा में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे ने कम स्क्रीन टाइम मिलने को लेकर अपनी बात रखी है सुधांशु पांडे ने कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं उन्हें कोई शिकवा नहीं है उन्हें कितना स्क्रीन टाइम मिल रहा है एक्टर ने कहा कि 'मैं ये जानता हूं कि ये एक डेली सोप है मेकर्स केवल एक किरदार पर फोकस करके शो नहीं चला सकते' क्यिंकि एक समय के बाद उबाऊ लगने लगता हैं

सुधांशु पांडे को काम से कोई दिक्कत नहीं

सुधांशु पांडे ने कहा कि 'अनुपमा के किरदार के बिना स्टोरी नहीं चल सकती। लेकिन, शो में मेल किरदार नहीं होगा, तो कहानी पूरी सपाट हो जाएगी.' एक्टर ने कहा कि 'जब मेकर्स शो को हर किरदार के एंगल से बनाते हैं, तभी शो सही तरीके से चल पाता है.' सुधांशु पांडे को कम स्क्रीन मिलने से कोई दिक्कत नहीं है। सुधांशु मानते हैं कि केवल एक किरदार पर ही फोकस रखने से, सीरियल से रोमांच खत्म हो जाएगा।

हॉलीवुड फिल्म में काम कर चुके सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे का कहना है कि उन्हें शो में कम स्पेस मिलने से कोई दिक्कत नहीं है एक्टर ने बताया कि 'उन्होंने कई फीचर फिल्म, वेब सीरीज में काम किया है साथ ही सुधांशु पांडे एक हॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुके हैं। एक्टर का मानना है कि वो सीरियल अनुपमा के लिए ऐसा कोई सोच नहीं रखते, जिससे उन्हें इनसिक्योर महसूस हो। वह इतना आश्वस्त इसलिए है क्योंकि उन्होंने बहुत से प्रोजेक्ट्स में काम किया है टीवी सीरियल अनुपमा में कई किरदार शो को छोड़कर जा चुके हैं इसके पीछे की वजह हो सकता है शो में मिलने वाला कम स्क्रीन कारण रहा हो, वहीं, शो के साथ शरुआत से बने हुए हैं अनुपमा के पहले पति वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे।

Advertisement
Next Article