Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist: श्रुति-अनुज ने दी अनपुमा को शादी की जिम्मेदारी

01:15 PM Feb 07, 2024 IST | Anjali Dahiya

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. 5 साल बाद अनुपमा और अनुज की मुलाकात अमेरिका में हो जाती है. अनुज आज भी अनुपमा से उतना ही प्यार करता है लेकिन आध्या अपने पिता और मां को एक साथ देखना नहीं चाहती है. वहीं अनुज से श्रुति से सगाई की है दोनों जल्द ही शादी के बंधने में बंधने वाले हैं. अनुपमा अनुज से तो मिल गई है लेकिन अभी अनुपमा को नहीं पता है कि अनुज जल्द ही श्रुति से शादी करेगा. आने वाले एपिसोड में अनुज की शादी की खबर सुन अनुपमा को झटका लगता है.

अनुपमा के रेस्टोरेंट में जाएगा अनुज

अनुपमा अपने काम पर वापस आ जाती है. यशदीप पूरे रेस्टोरेंट को मोगरे के फूल से सजा देता है. रेस्टोरेंट मे श्रुति आती है वह अपने साथ फूल लाती है. अनुपमा बोलती है कि इनकी क्या जरूरत थी आपने कल फूल भेजे थे. श्रुति बोलती है कि मैंने नहीं भेजे. अनुपमा समझ जाती है कि ये फूल किसी और नहीं बल्कि अनुज ने भेजे हैं.

Advertisement

श्रुति और अनुज देंगे अनुपमा को शादी की जिम्मेदारी 

श्रुति के बाद अनुज भी रेस्टोरेंट में आ जाता है. इसके बाद श्रुति अनुज और अनुपमा को मिलवाती है. अनुपमा को बताती है यही मेरे एके हैं. अनुज मेरे मंगेतर हैं. श्रुति के सामने दोनों अपने इमोशन्स को कंट्रोल करते हैं. श्रुति अनुपमा से बात करती है. वह बोलती है कि मैं अपनी शादी की केटरिंग आपको देना चाहती हूं. अनुपमा को ये बातें सुनकर झटका लगता है.

काव्या ने वनराज दिखाई सच्चाई 

उधर शाह हाउस में वनराज ने डिंपी को परेशान किया हुआ है. वह डिंपी को पूरी तरह से कंट्रोल कर रहा हैं. ऐसे में काव्या वनराज को बताती है कि जो तुम डिंपी के साथ कर रहे हो वह गलत है. तुम उसे एक बार फिर अनुपमा की तरह कंट्रोल कर रहे हैं. ताकि वह आगे न बढ़ पाए. लेकिन इस बात का ध्यान रखना डिंपी भी अनुपमा की तरह आगे बढ़ेगी और तुम कुछ नहीं कर पाओगे.

Advertisement
Next Article