अनुषा दांडेकर बिना शादी किए बनी मां, लिटिल बेबी की फोटो शेयर कर गॉड डॉटर से कराया इंट्रोड्यूस
फेमस वीजे और एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर अपने लेटेस्ट पोस्ट के चलते सुर्खियों में छा गयी है। अपनी बोल्डनेस की वजह से मशहूर अनुषा ने अब फैन्स को एक क्यूट सरप्राइज दिया है। उन्होंने अपने कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिनमे वो एक क्यूट एंजेल के साथ नज़र आ रही है। इन तस्वीरो के साथ उन्होंने अनाउंस किया कि ये बेबी उनकी गॉड डॉटर है।
अनुषा एक तस्वीर में बेबी को गोद में उठाए हुए हैं। एक वीडियो में वह बेबी के हाथ पर किस कर रही हैं। पोस्ट के साथ अनुषा ने कैप्शन में लिखा, ‘आखिरकार मेरी एक छोटी बेटी है जिसे मैं अपना कह सकती हूं।… मेरी एंजेल को इंट्रोड्यूस करती हूं, मेरी Goddaughter, सहारा। मेरी जिंदगी का बेशुमार प्यार। मैं तुम्हारा पूरा-पूरा ध्यान रखूंगी, तुम्हें थोड़ा बिगाडूंगी और हमेशा तुम्हे हर मुसीबत से प्रोटेक्ट करूंगी। मेरी बेबी गर्ल मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। आपकी GOD Mummy।’