Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anushka Sharma comeback 2025 : 7 साल बाद Anushka करेंगी कमबैक पर क्या ‘चकदा एक्सप्रेस’ होगी रिलीज़?

09:01 PM Nov 08, 2025 IST | Sneha Rai
Anushka Sharma comeback 2025- Source Social Media

Anushka Sharma comeback 2025 : बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार Anushka Sharma लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। उनकी आख़िरी फिल्म ज़ीरो (2018) थी, जिसमें उन्होंने शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ़ के साथ काम किया था। इसके बाद उन्होंने न केवल फिल्मों से दूरी बनाई, बल्कि प्रोडक्शन और फैमिली पर ज्यादा ध्यान दिया। जब 2022 में खबर आई कि अनुष्का शर्मा भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में नज़र आने वाली हैं, तो दर्शकों की उम्मीदें फिर से जाग उठीं। लेकिन 2025 में आकर भी यह फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। अब सवाल यह है 8 साल से बन रही यह फिल्म आखिर कहाँ अटक गई? क्या Anushka Sharma सच में 7 साल बाद कमबैक कर पाएंगी?

Jhulan Goswami story film : झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर बनी फिल्म

Advertisement
Anushka Sharma comeback 2025- Source Social Media

अनुष्का शर्मा की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' झूलन गोस्वामी की बायोपिक है, जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान थीं। झूलन गोस्वामी ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व स्तर पर पहचान दिलाई।

फिल्म की शूटिंग पूरी, लेकिन रिलीज नहीं

Anushka Sharma comeback 2025- Source Social Media

फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की शूटिंग 2022 में पूरी हो गई थी, लेकिन अभी तक रिलीज नहीं हुई है। अनुष्का शर्मा ने नेटफ्लिक्स के टॉप अधिकारियों को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने फिल्म को रिलीज करने का आग्रह किया है। अनुष्का शर्मा ने कहा, "झूलन दी जैसी दिग्गज हस्ती पर बनी बायोपिक दर्शकों तक पहुंचनी चाहिए"

नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत

फिल्म के निर्माताओं ने नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत शुरू कर दी है और जल्द ही फिल्म की रिलीज पर फैसला होने की उम्मीद है। अनुष्का शर्मा ने कहा, "हम फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने के लिए काम कर रहे हैं"

फैंस का उत्साह

अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' को लेकर फैंस में काफी उत्साह है, और वे जल्द ही फिल्म की रिलीज का इतजार कर रहे हैं। क्या अनुष्का शर्मा की 'चकदा एक्सप्रेस' जल्द ही रिलीज होगी? क्या यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कहानी को सही तरीके से पेश कर पाएगी?

Anushka Sharma comeback 2025 : अनुष्का शर्मा का कमबैक उम्मीद या सपना?

Anushka Sharma comeback 2025- Source Social Media

अगर चकदा एक्सप्रेस रिलीज़ होती है, तो यह Anushka Sharma का 7 साल बाद बड़ा कमबैक होगा। 2018 की ज़ीरो के बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। चकदा एक्सप्रेस उनकी “री-एंट्री” साबित हो सकती है और वह भी ऐसे किरदार से, जो शक्ति, संघर्ष और सम्मान का प्रतीक है।लेकिन अब तक फिल्म का कोई ट्रेलर, गाना या प्रमोशनल इवेंट नहीं आया है। इससे दर्शकों की चिंता और बढ़ रही है। कुछ अफवाहें तो यह भी कहती हैं कि फिल्म को “री-एडिट” किया जा रहा है ताकि इसे किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म या थिएटर में रिलीज़ किया जा सके।

Also Read : Shehnaaz Gill : बिग बॉस 13 से बॉलीवुड तक का सफर शहनाज गिल की कहानी

Advertisement
Next Article