इस बड़ी वजह से अनुष्का शर्मा भारतीय टीम की ग्रुप तस्वीर से हुईं गायब, पहले भी हुआ बवाल
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जमैका में भारतीय उच्चायुक्त ने भारतीय टीम को इस मौके पर डिनर पर आमत्रिंत किया था।
06:56 AM Aug 31, 2019 IST | Desk Team
भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जमैका में भारतीय उच्चायुक्त ने भारतीय टीम को इस मौके पर डिनर पर आमत्रिंत किया था। बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस डिनर की तस्वीरें पोस्ट की जिसमें जमैका में भारतीय उच्चायुक्त के साथ पूरी भारतीय टीम ने एक ग्रुप तस्वीर भी खिंचवाई।
Advertisement
लेकिन भारतीय टीम की इन तस्वीरों में कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रहीं। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की बिना अनुष्का के ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों के बाद कई सवाल भी खड़े हो गए हैं।
ये थी असली वजह
इंग्लैंड दौरे पर जब पिछले साल भारतीय टीम गई थी तो उस दौरान भी इंग्लैंड में भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों ने पूरी टीम को डिनर पर आमंत्रित किया था। उस दौरान डिनर पर कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी गई थी और उन्होंने वहां पर भारतीय उच्चायोग के साथ टीम ग्रुप के साथ फोटो खिंचवाई थी। सोशल मीडिया पर तस्वीर आते ही क्रिकेट फैन्स ने अनुष्का की कड़ी आलोचना की थी।
अनुष्का शर्मा के इस तरह टीम की ग्रुप तस्वीर में होने पर फैन्स ने सवाल खड़े कर दिए थे। इसे अनप्रोफेशनल बताते हुए क्रिकेट फैन्स ने कहा था कि ऐसा करके प्रोटोकॉल अनुष्का ने तोड़ दिया है।
जमैका में भारतीय उच्चायोग के डिनर पर अनुष्का शर्मा बाकी तस्वीरों में खिलाड़ियों और विराट कोहली के साथ नजर आ रही हैं लेकिन वह भारतीय टीम के ग्रुप तस्वीर में नहीं है।
ये कहता है नियम
भारतीय टीम जब भी विदेश दौरे पर जाती है तो खिलाड़ियों को उनके परिवार वालों के साथ उच्चायोग डिनर पर उन्हें आमंत्रित करते हैं ऐसा रिवाज है।
अब यह खिलाड़ियों का फैसला होता है कि वह अपने परिवार के साथ जाते हैं या नहीं। आईपीएल हो या फिर इंटरनेशनल मैच अनुष्का हमेशा विराट कोहली और भारतीय टीम को चीयर करने स्टेडियम आती हैं।
Advertisement