पति विराट कोहली के रूम का वीडियो लीक होने पर फूटा अनुष्का शर्मा का गुस्सा, पोस्ट कर निकाली भड़ास
सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। किसी ने विराट कोहली के रूम के अंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वही अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति के साथ हुई इस हरकत पर नाराज़गी जताई है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है।
03:45 PM Oct 31, 2022 IST | Desk Team
विराट कोहली के साथ हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ है जिसके बाद वो काफी भड़के हुए नज़र आ रहे है। उनके एक फैन ने अब ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर इसका ज़िक्र करने पर मजबूर हो गए। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वक़्त एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। किसी ने विराट कोहली के रूम के अंदर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
Advertisement

Advertisement
हैरानी की बात तो ये है कि विराट के रूम का वीडियो लीक करने वाला शख्स उसी होटल का स्टाफ मेंबर है जहां विराट ठहरे हुए थे। अब अपनी प्राइवेसी के साथ हुए इस खिलवाड़ के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी नारजगी जताई है। विराट ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मैं समझता हूं कि फैंस अपने फेवरिट प्लेयर्स को देखकर या मिलकर एक्साइटेड हो जाते हैं। मैंने हमेशा इस चीज की तारीफ की है। लेकिन ये वीडियो डरावना है और इसने मुझे मेरी प्रिवसी को लेकर बुरी तरह डरा दिया है।’

‘जब मुझे अपने होटल रूम में ही प्राइवेसी नहीं मिल सकती तो मै पर्सनल स्पेस की उम्मीद कहां करूं? मैं इस तरह से प्राइवेसी में दखल देने पर जरा भी ठीक नहीं हूं। प्लीज लोगों की प्राइवेसी का सम्मान करें और उन्हें एंटरटेनमेंट का सामान न समझें।’ वही अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति के साथ हुई इस हरकत पर नाराज़गी जताई है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी भड़ास निकाली है।
अनुष्का ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पहले भी कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जब फैंस ने हम पर जरा भी रहम नहीं किया, लेकिन ये तो सबसे खराब चीज थी। बहुत ही घटिया और मानवता का उल्लंघन है। जो भी इसे देखकर ये सोचता है कि सेलिब्रिटी हो तो डील करना पड़ेगा, उसे पता होना चाहिए कि आप भी समस्या का हिस्सा हैं। थोड़ा सेल्फ कंट्रोल रखने से सबको मदद मिलती है। साथ ही जब आपके बेडरूम में ऐसा हो सकता है तो दायरा कहां बचा?’

आपको बता दे, अब इस वीडियो को देखने के बाद इस कपल के अलावा बाकी सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर गुस्सा ज़ाहिर करते नज़र आ रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रहा है।
Advertisement