Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

5 शानदार कलर ऑप्शन्स, बेहतरीन फीचर्स के साथ TVS ने लॉन्च की अपनी पहली एडवेंचर टूरिंग बाइक, कीमत सिर्फ ₹1.99

05:27 PM Oct 16, 2025 IST | Amit Kumar
Apache RTX 300 Launched, PHOTO (social media)

Apache RTX 300 Launched: TVS मोटर कंपनी ने अपनी पहली एडवेंचर टूरिंग बाइक Apache RTX 300 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1.99 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440, KTM 250 एडवेंचर और Yezdi एडवेंचर को टक्कर देने के लिए लाई गई है। आइए, जानते हैं इस बाइक के फीचर्स, इंजन और डिजाइन से जुड़ी अहम बातें।

Apache RTX 300 Launched: नई टेक्नोलॉजी वाला RT-XD4 इंजन प्लेटफॉर्म

यह मोटरसाइकिल TVS के नए RT-XD4 इंजन प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। यह प्लेटफॉर्म खासतौर पर एडवेंचर राइडिंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें चार खास तकनीकें शामिल हैं:

इंजन और परफॉर्मेंस

Apache RTX 300 में एक 299.1cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन है। यह इंजन:

यह बाइक चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स के साथ आती है:

सस्पेंशन और राइडिंग एक्सपीरियंस

इस बाइक में सस्पेंशन सिस्टम को खास एडवेंचर राइडिंग के लिए डिजाइन किया गया है:

Advertisement
Apache RTX 300 Launched, PHOTO (social media)

डिजाइन और कलर ऑप्शन्स

बाइक का डिजाइन रैली-स्टाइल से प्रेरित है। इसमें:

इन रंगों को मैट और ग्लॉसी फिनिश के साथ डिटेलिंग दी गई है।

Apache RTX 300 Launched, PHOTO (social media)

Apache RTX 300 Features: फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Apache RTX 300 में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जैसे:

यह भी पढ़ें: शानदार ऑफर्स के साथ दिवाली में घर लाएं Tata Motors, Kia, Hyundai की गाड़ियां! 5,000 से लेकर ₹7 लाख तक मिल रही बंपर छूट

Advertisement
Next Article