दिनेश कार्तिक के अलावा फिनिशर्स के तौर पर कई और भी विकल्प, पूर्व क्रिकेटर का है ये मानना
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का भी मानना है कि अगर टीम में विराट और रोहित ना हो तो दिनेश को टीम में रहना जरूरी है और अगर नहीं है तो उनके सही स्थान मेरे बगल में है. वो काफी अच्छे कमेंटेटर हैं.
12:55 PM Aug 09, 2022 IST | Desk Team
भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक इन दिनों पूरी फॉर्म में है. उन्होंने इसी साल हुए आईपीएल के सीजन-15 में जिस तरह से अपने अनुभव का प्रदर्शन किया इससे उन्हें भारतीय टीम में जगह मिलने का एक बड़ा इनाम मिला. कुछ दिनों पहले वो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ कमेंट्री करना शुरू कर दिए थे, मगर आईपीएल 2022 के बाद से उनकी किस्मत एक बार फिर बदली और भारतीय टीम में एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई. एक तरह से कहा जाए तो उन्हें पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर खेलने को दिया जा रहा है ताकि वो अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए धोनी की कमी को पूरा करें.
Advertisement
उन्हें फिनिशर्स का रोल निभाने के लिए टीम में जगह दी गई है और वो बखूबी निभा भी रहे है. उन्होंने कई बार अतिम में आकर भारतीय टीम को जीत दिलाई है, जिसके वो तारीफ के भी काबिल है. हालांकि अभी भी कुछ लोगों का मानना है कि दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिलनी चाहिए या फिर युं कहे कि उन्हे जो जिम्मेदारी मिली है, वो कोई युवा खिलाड़ी भी निभा सकता है. पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर विवेक राजदान का मानना है कि दिनेश कार्तिक के लिए एक स्थान को अवरुद्ध कर रहे हैं. आप मुझे बताइए भारत में सूर्यकुमार यादव, विराट, दीपक हुड्डा या हार्दिक पांड्या एक फिनिशर का रोल नहीं निभा सकते है. उसके बाद उन्होंने कहा कि फिनिश करना एक ऐसी जिम्मेदारी है, जिसमें निरंतरता रखना मुश्किल होता है. हर बार जब आप मैदान पर जाते हैं तो आपको एक प्रभाव बनाने में सक्षम होना चाहिए जो टीम की मदद करेगा. गेंदबाज भी चतुर होते हैं जो आपको हवा में गेंद मारने के लिए मजबूर करते हैं और इससे फिनिशर का काम और कठिन हो जाता है.
वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का भी मानना है कि अगर टीम में विराट और रोहित ना हो तो दिनेश को टीम में रहना जरूरी है और अगर नहीं है तो उनके सही स्थान मेरे बगल में है. वो काफी अच्छे कमेंटेटर हैं.
तो अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या एशिया कप में दिनेश कार्तिक अपना जलवा दिखाते रहेंगे, क्योंकि अगर वो एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है तो विश्व कप टीम में उनका जगह बनना मुश्किल हो सकता है. हालांकि कार्तिक का ये सपना है कि वो विश्व कप खेले और अपनी टीम को जिताए.तो उनका सपना पूरा होगा या नहीं ये तो अब उनके प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है.
Advertisement