For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

APJ Abdul Kalam Quotes: अब्दुल कलम के अनमोल विचार जो करेंगे आपका मार्गदर्शन

अब्दुल कलाम की ये बातें भर देंगी आप में एक नया जोश

04:09 AM Dec 11, 2024 IST | Prachi Kumawat

अब्दुल कलाम की ये बातें भर देंगी आप में एक नया जोश

apj abdul kalam quotes  अब्दुल कलम के अनमोल विचार जो करेंगे आपका मार्गदर्शन

आपका सपना सच हो, इससे पहले आपको सपना देखना होगा

श्रेष्ठता एक सतत प्रक्रिया है, कोई हादसा नहीं

छोटा लक्ष्य अपराध है, लक्ष्य बड़ा रखें

जीवन एक मुश्किल खेल है। आप इंसान होने के अपने जन्मजात अधिकार को बरक़रार रखते हुए ही इसे जीत सकते है

यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलें

जो लोग मन से काम नहीं कर सकते, उन्हें जो सफलता मिलती है वो खोखली और आधी-अधूरी होती है जिससे आसपास कड़वाहट फैलती है

इंसान को मुश्किलों की जरूरत पड़ती है क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये मुश्किल बहुत जरूरी हैं

आसमान की तरफ देखिए। हम अकेले नहीं हैं। पूरा ब्रह्मांड हमारा दोस्त है और वो उन्हीं को सबसे सर्वोत्तम देता है जो सपने देखते हैं, मेहनत करते हैं

अपनी पहली जीत के बाद आराम न करें क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए तो और भी होंठ यह कहने के लिए इंतज़ार कर रहे होंगे कि आपकी पहली जीत सिर्फ किस्मत थी

आविष्कार करने का साहस दिखाएं, अंजाने रास्तों का सफ़र करें, असंभव लगने वाली चीजों को खोजें और समस्याओं पर विजय पाते हुए सफलता हासिल करें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×