For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एप्पल ने WWDC में कर दिया धमाका, नए मैकबुक एयर से हटा पर्दा

09:14 AM Dec 15, 2023 IST | Nisha Pathak
एप्पल ने wwdc में कर दिया धमाका  नए मैकबुक एयर से हटा पर्दा

टेक कंपनी एप्पल की 2023 वर्ल्‍डवाइड डेवलपर कॉन्‍फ्रेंस की शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित एप्पल पार्क से हो चुकी है। इसी दौरान कंपनी ने नए 15 इंच मैकबुक एयर को लॉन्‍च किया है। एप्पल का दावा है कि यह लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला 15-इंच लैपटॉप है। वहीं इसके वजन की बात करें तो महज 3.3 पाउंड है।

न्यू लॉन्च इस लैपटॉप के फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.3 इंच का लिक्‍विड रेटिना डिस्‍प्‍ले मिलता है। वहीं इसमें आपको 500 निट्स की ब्राइटनैस मिलती है। एप्पल का कहना है कि इस रेंज के पीसी लैपटॉप की तुलना में मैकबुक एयर का रेजॉलूशन दोगुना और ब्राइटनैस 25 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं वीडियो कालिंग के लिए इसमें 1080 P कैमरा दिया गया है।

मैकबुक एयर 15-इंच अमेरिका में कीमत 1299 डॉलर से शुरू होगी है और ये मिडनाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर फिनिश में उपलब्ध होगा। भारत में इसकी कीमत 1,34,900 रुपये होगी। कंपनी ने अपने पहले से मौजूद 13 इंची मैकबुक एयर की कीमत को अब 1099 डॉलर कर दिया है. वहीं, M1 एयर की कीमत अब 999 डॉलर हो गई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nisha Pathak

View all posts

Advertisement
×