Apple iphone 17 pro leaks: सितंबर में हो सकता है लॉन्च, डिजाइन में बदलाव संभव, जानें कीमत
Apple iphone 17 pro leaks: Apple के iphone ने भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है। अब इंतजार है तो iPhone 17 के लॉन्च होने का। बता दें कि यूजर्स को iPhone 17 के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है और अब कई लीक खबरें भी सामने आ रही है। लीक खबरों के अनुसार iPhone 17 के सेगमेंट में iPhone 17, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air भी पेश किया जाएगा। साथ ही कई डिजाइन और कैमरे में बदलाव भी उम्मीद है। विस्तार से जानते है कि iPhone 17 में क्या संभावित फीचर शामिल किए जा सकते है।
मिल सकता है अल्यूमिनियम फ्रेम
बात अगर iPhone 17 pro features की करे तो इसमें शानदार कैमरा और डिजाइन में भी बदलाव की उम्मीद है। Apple iphone 17 pro leaks के अनुसार माना जा रहा है कि अब iphone में अल्यूमिनियम फ्रेम मिलने की संभावना है। बता दें कि पहले सिर्फ बेस मॉडल में अल्यूमिनियम फ्रेम को शामिल किया जाता था लेकिन अभी सभी मॉडल में यह फ्रेम दिया जा सकता है जिससे स्मार्टफोन हल्का और मजबूत रहेगा।
🧵 Thread Title:
iPhone 17 Pro leaks: Bold new design, A19 Pro chip & camera overhaul — the most radical iPhone redesign in years! 😲
Sources are lighting up with details on what Apple has in store this September 👇👇#WWDC2025 #AppleRumors #ReverseCharging #CameraBar pic.twitter.com/raMXnnQhyY— Paschal Innocent (@official_odogwu) July 20, 2025
केसा होगा iPhone 17 Camera Setup
iPhone 17 में बेहतर कैमरा और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। बता दें कि मेन कैमरा 48MP का और फ्रंट में सेल्फी के लिए 24 MP का कैमरा मिलने की संभावना है। ट्रिपल रियर कैमरा में मेन लेंस, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है। बेहतर कैमरा के साथ ही AI फीचर को भी शामिल किया जा सकता है।
क्या होगी iPhone 17 Launch Date
iPhone 17 का सभी को बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 8 से 11 सितंबर 2025 के बीच भारतीय बाजा में लॉन्च हो सकता है। कीमत की बात करें तो लगभग 1,45,000 रुपए की शुरूआती कीमत में पेश किया जा सकता है।
ALSO READ: Apple फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, सामने आ गई iPhone 17 pro की लांच डेट