दुनिया का सबसे 'पॉप्युलर' फोन iPhone XR हुआ 27हजार रुपए सस्ता
हाल ही में एप्पल की कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट में 3 नए आईफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने आईफोन 11,आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च किए हैं।
10:38 AM Sep 11, 2019 IST | Desk Team
हाल ही में एप्पल की कंपनी ने एक स्पेशल इवेंट में 3 नए आईफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने आईफोन 11,आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च किए हैं। आईफोन 11 पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन एक्सआर का सक्सेसर है। जबकि आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स स्मार्टफोन आईफोन एक्स एस,आईफोन एक्स मैक्स का सक्सेसर है। अब नई फोन सीरीज के लॉन्च के साथ-साथ एप्पल आईफोन के पुराने मॉडल्स की कीमतों को सस्ता करता दिखाई दे रहा है।
Advertisement
iPhone XR 27,000 रुपये कम पर लिस्ट हुआ…
iPhone XR इस साल की पहली छमाही में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। प्राइस रिवीजन के बाद iPhone XR का 64GB और 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट पहले के मुकाबले 27,000 रुपये कम पर लिस्टेड हुआ है।
वहीँ iPhone XR ,64GB स्टोरेज वाला अब 49,990 रुपये में लिस्ट हुआ है। iPhone XR के 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट के प्राइस अब घटकर 54,900 रुपये हो गए हैं। अभी तक ऐपल की वेबसाइट में 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की नई कीमत का कोई जिक्र नहीं है।
इस साल ऐपल ने गैर-अधिकारिक रूप से भारत में iPhone XR की कीमतें घटा दी थीं। हालांकि, यह ऑफिशल प्राइस कट नहीं था, लेकिन ऑफलाइन रिटेलर्स, ऑनलाइन रिटेलर्स और बैंक ऑफर्स में iPhone XR का बेस वेरियंट 53,900 रुपये में मिल रहा था। नए iPhones के लॉन्च से पहले iPhone XR का बेस वेरियंट ऐपल वेबसाइट पर 76,900 रुपये पर लिस्टेड था।
अक्टूबर 2018 में जब iPhone XR भारत में उपलब्ध हुआ था, तब 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की शुरुआती कीमत 76,900 रुपये थी। वहीं, दो अन्य वेरियंट की कीमत क्रमशः 81,900 और 91,900 रुपये थी।अब iPhone XR का 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट 59,999 रुपये में मिल रहा है। जबकि 128GB स्टोरेज वाला वेरियंट 64,999 रुपये में लिस्टेड है। जबकि iPhone XR का 256 GB स्टोरेज वाला वेरियंट 82,000 रुपये में लिस्टेड है।
Advertisement