एपल ने 'भारत में निर्मित' आईफोन की शुरू की बिक्री
NULL
08:19 PM May 19, 2017 IST | Desk Team
बेंगलुरू : अमेरिका की प्रमुख तकनीकी कंपनी एपल ने देश के चुनिंदा स्टोरों पर भारत में असेंबल किए गए आईफोन की बिक्री शुरू की है। ऐसा उसने प्रायोगिक तौर पर किया है। उद्योग से जुड़े एक सूत्र बताया , एपल भारत में चुनिंदा स्टोरों पर आईफोन एसई की बिक्री कर रही है। इन फोनों के प्रायोगिक आधार पर सीमित संख्या में भारत में असेंबल किया गया है। एपल ने इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
एपल ने कुछ दिन पहले कहा था कि उसने बेंगलुरू में बहुत कम संख्या मेें आईफोन एसई का शुरूआती उत्पादन आरंभ किया है।
एक अन्य सूत्र ने बताया, भारत में बने आईफोन (आईफोन एसई) पहले ही भारतीय बाजार में पेश किए जा चुके हैं। इनकी बिक्री दो मई से शुरू हो चुकी है।
Advertisement
Advertisement