Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Apple ने M3 प्रोसेसर के साथ नए iMac 24 inch लॉन्च किए .

10:54 AM Nov 02, 2023 IST | Prabha Dwivedi
Advertisement
ऐपल ने Scary Fast इवेंट में नए 24-इंच iMac को अनवील किया है। इसकी कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है।
इस मॉडल में 8-कोर सीपीयू, 8-कोर जीपीयू, 8 जीबी मेमोरी, 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज और दो थंडरबोल्ट पोर्ट दिए गए है। मैजिक कीबोर्ड और मैजिक माउस भी इसी के साथ मिलता है।
यह Apple वेबसाइट पर pre order के लिए पहले से ही उपलब्ध है। 7 नवंबर से कंपनी की वेबसाइट, ऐपल स्टोर और ऐपल के ऑथराइज्‍ड रिसेलर्स पर इसकी सेल शुरू होगी।
4.5K रेजॉलूशन और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस। वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3। 4 यूएसबी टाइप-सी पोर्ट। 2 थंडरबोल्ट पोर्ट और गीगाबिट ईथरनेट सपोर्ट।
1080p फेसटाइम कैमरा और 6-स्पीकर सेटअप मिलता है आपको 24 inch iMac में। यह ब्लू, ग्रीन, ऑरेंज, पिंक, पर्पल, सिल्वर और येलो कलर में लिया जा सकता है।
Advertisement
Next Article