Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Apple ने लॉन्च किया दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एपल स्टोर

09:30 AM Mar 23, 2024 IST | Nisha Pathak

World's Second Largest Apple Store: टेक कंपनी एपल के दुनियाभर में करोड़ो यूजर्स हैं। अब कंपनी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एपल ने दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एपल स्टोर खोला है। चीन के Shanghai में इस स्टोर को खोला गया है। जबकि टेक दिग्गज का पहला सबसे बड़ा एपल स्टोर न्यूयॉर्क शहर में फिफ्थ एवेन्यू आउटलेट में स्थित है। आइए इस बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

दूसरा एपल स्टोर है खास

Advertisement

एपल स्टोर (Apple Store) खुलने पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उसे नियंत्रण करने के लिए चीनी पुलिस को आगे आना पड़ा। कुक के साथ एपल के रिटेल के वाइस प्रेसीडेंट Deidre O'Brien ब्रायन भी मौजूद थे।

चीन के Shanghai में खोला गया एपल का यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा एपल स्टोर है। जबकि, टेक दिग्गज का पहला सबसे बड़ा एपल स्टोर न्यूयॉर्क शहर में फिफ्थ एवेन्यू आउटलेट में स्थित है। यह चीन का सबसे बड़ा एपल स्टोर भी है। यह शंघाई के ऐतिहासिक जिंगान मंदिर के सामने मौजूद है और देश में एपल का 57वां स्टोर है।

चीन में गिरा iPhone का बाजार

ध्यान देने वाली बात है कि, Apple ने यह स्टोर ऐसे समय में ओपन किया गया है जब उसकी सेल चाइना गिर रही है। एपल ने यह स्टोर iPhone की गिरती बिक्री और Huawei जैसे कंपनियों से कड़ी टक्कर मिलने के बाद खोला है। रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 के पहले छह हफ्तों में चीन में iPhone की बिक्री साल-दर-साल (YoY) 24% गिर गई है। एपल ने फरवरी में कहा था कि उसकी नेट सेल में गिरावट दर्ज हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article