W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple ने बुना ऐसा कवर, इस ठंड में आपका iphone रहेगा गर्म, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान

02:48 PM Nov 12, 2025 IST | Himanshu Negi
apple ने बुना ऐसा कवर  इस ठंड में आपका iphone रहेगा गर्म  कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान
Apple New Cover 2025
Advertisement

Apple New Cover 2025: भारत समेत देशविदेश में Apple की Iphone सीरीज हमेशा चर्चा में रहती है और अधिक कीमत होने क बाद भी ग्राहकों की संख्या भी बहुत है लेकिन Iphone की कीमत ज्यादा होने और स्मार्टफोन को सेफ करने के लिए कवर की भी हमेशा जरूरत रहती है। अब Apple ने इस ठंड में अपने Iphone के लिए ऐसा कवर लॉन्च किया जिसने सोशल मिडिया में बवाल काट दिया है। कंपनी ने Iphone रखने के लिए निटेड बैग लॉन्च कर दिया है।

Apple New Cover 2025

Apple New Cover 2025
Apple New Cover 2025 (source: social media)

Apple ने Iphone को रखने के लिए, रख के कहीं भी ले जाने के लिए पॉकेट जैसा एक निटेड बैग लॉन्च किया है। बता दें कि इसे 3D निटेड कपड़े से डिजाइन किया गया है और एडिशनल पॉकेट बनाने के लिए यह विचार आया है। इस बैग में Iphone रखने के साथ ही चार्जर समेत कई छोटे सामान को रखा जा सकता है और कहीं भी पहन के आसानी से ले जा सकता है।

Apple Sock Cover

इस कवर को लॉन्च होने के बाद सोशल मिडिया पर कंपनी भारी ट्रोल हो रही है। बता दें कि इस कवर को ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर के विकल्प में लॉन्च किया गया है। इसे स्मार्टफोन को साथ ले जाने के साथ ही कई छोटे सामान को लंबे सफर के आसानी से कैरी करके ले जाया सकता है। बता दें कि Issey Miyake कॉलैबोरेट करके बनाया गया है।

iPhone Pocket Price
iPhone Pocket Price (source: social media)

iPhone Pocket Price

इस बैग की कीमत ने ही सबसे ज्यादा बवाल काटा हुआ है, इसकी कीमत ने सबसे हैरान कर दिया है। बता दें कि इसकी भारतीय रुपये के अनुसार 20 हजार रुपये कीमत रखी गई है। इतनी महंगी कीमत होने के बाद कंपनी काफी ट्रोल हो रही है।

ALSO READ:  ‘200MP Camera, New Snapdragon Processor…’, जानें इंडिया में कब लॉन्च हो रहा Samsung Galaxy S26 Ultra?

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×