Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

डूबते को स्मार्ट वॉच का सहारा,व्यक्ति की जान बचाने का कमाल कर डाला

शिकागो में एप्पल स्मार्ट वॉच की वजह से एक इंसान डूबने से बल-बल बच गया। इस व्यक्ति ने घड़ी को ही उसकी जाने बचाने का श्रेय दिया है।

09:18 AM Jul 18, 2019 IST | Desk Team

शिकागो में एप्पल स्मार्ट वॉच की वजह से एक इंसान डूबने से बल-बल बच गया। इस व्यक्ति ने घड़ी को ही उसकी जाने बचाने का श्रेय दिया है।

शिकागो में एप्पल स्मार्ट वॉच की वजह से एक इंसान डूबने से बल-बल बच गया। इस व्यक्ति ने घड़ी को ही उसकी जाने बचाने का श्रेय दिया है। खबरों के अनुसार बताया गया है कि बीते दिनों को फिलिप एशो जो शिकागो के क्षितिज स्काईलाइन की तस्वीरें लेने के लिए 31 स्ट्रीट हार्बर से मैककॉर्मिक प्लेस तक एक जेट स्की की सवारी कर रहे थे। इस दौरान एक बड़ी लहर उनके जेट स्की से टकरा गई जिससे वह पानी में गिर पड़ा। 
Advertisement

नहीं आवाज सुनी नाव में बैठे लोगों ने 

इस घटना के दौरान एशो अपना मोबाइल फोन भी गंवा बैठे। एशो ने जब लोगों को अवाज लगाई जो वहां पर नाव में सवार लोग थे लेकिन उनके पास तक अवाज नहीं पहुंच पाई। जबकि लहरें इतनी ज्यादा तेज थी जो एशो को सतह के नीचे धकेल रही थी। 

स्मार्ट घड़ी से खुद की बचाई जान

इसके बाद एशो ने तुरंत अपनी स्मार्ट वॉच में मौजूद फीचर का इस्तेमाल करते हुए ऑपरेटिग सिस्टम (एसओएस) की सहायता से आपातकालीन सेवा के लिए फोन किया। फोन करते ही फौरान इस शख्स के बचाव के लिए शिकागो पुलिस और फायर बोट केसाथ एक हेलीकॉप्टर देखा जिसने एशो को पानी से तुरंत बाहर कर उनकी जान बचाई।
बता दें कि जब भी कोई स्मार्ट वॉच इस्तेमाल कर रहा व्यक्ति एसओएस को फोन करता है तो उसकी एप्पल स्मार्ट घड़ी स्वचालित तरीके से स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉली कर देती है। कई सारे देशों और क्षेत्रों के लोग अपनी जरूरत के लिए इस सेवा का चयन करते हैं। 

क्या होता है सोफिसटिकेटिड ऑपरेटिंग सिस्टम

एसओएस फीचर का प्रयोग करके  आप तेजी से किसी को भी इमरजेंसी में फोन कर सकते हैं। वहीं एप्पल वॉच में जब कोई भी इंसान एसओएस फीचर का प्रयोग करता है तो घड़ी अपने आप ही स्थानीय इमरजेंसी नंबर पर फोन मिला देती है। वहीं कई सारी जगहों पर तो यूजर्स इस सेवा को अपने अनुसार कस्टमाइज भी कर सकते हैं। 
Advertisement
Next Article