Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Apple Vision Pro की Launch Date आई सामने, यहां देखें Detail

02:09 PM Jan 09, 2024 IST | Nisha Pathak

Apple Vision Pro: एपल ने अपने यूजर्स को वादा किया था कि कम्पनी जल्द ही Apple Vision Pro लॉन्च करेगी। अब खबर है कि Apple Vision Pro की प्री-बुकिंग और पहली सेल जल्द ही शुरू होगी। हेडसेट के अलावा कंपनी ने एक्सेसरीज और प्रिस्क्रिप्शन लेंस को लेकर भी जानकारी दी है। आइए इस बारे में जानते हैं।

कब से शुरू होगी Pre-Booking

Advertisement

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक Apple Vision Pro हेडसेट अमेरिका में 2 फरवरी को खरीदारी के लिए पेश हो रहा है। इस हेडसेट के लिए प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से ओपन होने जा रहे हैं।

Apple Vision Pro की कीमत

Vision Pro हेडसेट की कीमत की बात करें तो एपल इस डिवाइस को 3,499 डॉलर के साथ लाने करने जा रहा है। हेडसेट में दो 4K डिप्स्पे दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर के लिए यह डिवाइस एक यूजर फ्रेंडली डायल के साथ आ रहा है। हेडसेट के साथ यूजर को AR और VR के बीच स्विच करने में आसानी रहेगी।

Prescription Lense की कीमत

Vision Pro हेडसेट का बेस मॉडल 256GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। यह डिवाइस Solo Knit Band, Dual Loop Band, light seal (two cushions), Apple Vision Pro cover, polishing cloth, battery, USB-C charging cable, और USB-C power adapter के साथ लाया जा रहा है। इसके अलावा, हेडसेट के साथ एपल ने Zeiss प्रिस्क्रिप्शन लेंस की कीमत का भी खुलासा किया। प्रिस्क्रिप्शन लेंस की कीमत 149 डॉलर (लगभग 12,386 रुपये) होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article