19 फरवरी को APPLE लॉन्च करेगा नया प्रोडक्ट, IPhone SE 4 लॉन्च होने की उम्मीद
IPhone SE 4 और MacBook 19 फरवरी को हो सकते हैं लॉन्च
APPLE ब्रांड 19 फरवरी को नया प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाला है। लेकिन APPLE अभी किस प्रोडक्ट्स को पेश करने वाला है, यह जानकारी साझा नहीं की है। बता दें कि टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि 19 फरवरी को नया प्रोडक्ट्स लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि APPLE, IPhone SE 4 और MacBook को लॉन्च कर सकता है।
IPhone SE 4 लॉन्च की संभावना
लोगों को IPhone SE 4 का बेसब्री से इंतजार है और माना जा रहा है कि 19 फरवरी को I Phone SE 4 लॉन्च हो सकता है। बता दें कि I Phone SE 4 को 2016 में पहली बार बाजार में उतारा था, वर्ष 2020 में इस स्मार्टफोन की 2ND जनरेशन और वर्ष 2022 में 3RD जनरेशन लॉन्च किया था। अगर APPLE इस स्मार्टफोन को बाजार में उतारती है तो इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि इसमें 6.1 इंच का डिस्पले दिया जा सकता है और बेहतर फोटो कैप्चर के लिए मेन 48MP का कैमरा दिया जा सकता है।
क्या हो सकते है फीचर
IPhone SE 4 के तीन साल बाद लॉन्च होने के बाद एपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर मिल सकते है और 3RD जनरेशन के मुकाबले कई बड़े फीचर भी देखने को मिल सकते है। वहीं माना जा रहा है कि 19 फरवरी को MacBook भी पेश किया जा सकता है।