Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Apple बड़े बदलाव के साथ लॉन्च करेगा iPhone 17, जानें कब होगा लॉन्च

बेहतर कैमरा और नए कलर विकल्प के साथ आएगा iPhone 17

04:46 AM May 29, 2025 IST | Himanshu Negi

बेहतर कैमरा और नए कलर विकल्प के साथ आएगा iPhone 17

iPhone 17 के लॉन्च का सभी को बेसब्री से इंतजार है, जो 2025 के सितंबर में चार मॉडल्स – iPhone 17, AIR, PRO, MAX के साथ आ सकता है। इस बार iPhone 17 में हल्का वजन, 2800mAh की सिलिकॉन बैटरी और नए कलर विकल्प जैसे बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। Apple का नया प्रोसेसर A-19 भी इसमें शामिल होने की संभावना है।

APPLE के iPhone की भारत देश से लेकर विश्व भर में दिन प्रतिदिन लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। जिससे भारत ने अप्रैल में अमेरिका को आईफोन निर्यात में 76% की वृद्धि दर्ज की, और चीन को पीछे छोड़ दिया। इसी बीच सभी लोगोंं को iPhone 17 लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही iPhone 17 में यूजर्स को नए बदलाव की भी उम्मीद है। बता दें कि iPhone 17 2025 वर्ष के सितंबर में लॉन्च हो सकता है और यह iPhone 17, AIR, PRO, MAX चार मॉडल्स में लाॉन्च होने की उम्मीद है । आईए जानते है iPhone 17 में क्या बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है।

iPHone 17 में बड़े बदलाव की उम्मीद

iPHone 17 के लॉन्च होने का सभी को इंतजार है बता दें कि इस बार iPhone 17 में बड़ा बदालव के साथ ही यह बाकी सभी स्मार्टफोन से सबसे शानदार iPhone हो सकता है। माना जा रहा है कि इसा वजन सबसे हल्का लगभग 146 ग्राम का हो सकता है, साथ ही 2800mah की सिलिकॉन बैटरी मिलने की उम्मीद है जिससे बड़ी बैटरी के साथ ही सबसे पतला iPhone होगा।

iPhone 17 के कैमरे में बदलाव

iPhone 17 AIR में कैमरा में बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि फ्रंट में बेहतर सेल्फी के लिए 24MP का मेन कैमरा मिल सकता है और iPhone 17 PRO में भी बैक में मेन कैमरा का डिजाइन में बदलाव देखा जा सकता है।

भारत से अमेरिका को iPhone का रिकॉर्ड निर्यात, 76% की वृद्धि

iPhone 17 में नए कलर और प्रोसेसर

iPhone 17 मे अन्य कलर विकल्प के साथ ही आसमानी नीला कलर मिलने की उम्मीद है। बता दें कि रैम और स्टोरेज में बदलाव ना करके प्रोसेसर में बदलाव किया जा सकता है। माना जा रहा कि Apple Next Gen A-19 मिलने की संभावना है।

Advertisement
Advertisement
Next Article