For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple हैदराबाद में शुरू करेगा AirPods का उत्पादन

PLI योजना के तहत Apple हैदराबाद में बनाएगा एयरपॉड्स

07:10 AM Mar 19, 2025 IST | Himanshu Negi

PLI योजना के तहत Apple हैदराबाद में बनाएगा एयरपॉड्स

apple हैदराबाद में शुरू करेगा airpods का उत्पादन

मेक इन इंडिया पहल के तहत अब Apple निर्यात के लिए एयरपॉड्स का उत्पादन शुरू करेगा।

Apple के आईफोन के बाद यह दूसरा प्रोडक्ट है, जो PLI योजना के कारण सफल रहा है।

Apple एयरपॉड्स का उत्पादन निर्यात के उद्देश्य से किया जाएगा।

Apple का यह प्रोडक्ट एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के बिना आता है। 

Apple एयरपॉड्स का उत्पादन अप्रैल महिने तक हैदराबाद में फॉक्सकॉन प्लांट में शुरू होने वाला है। 

जनवरी के महीने में, आईफोन निर्यात लगभग 19,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

10 महीनों में भारत देश से आईफोन निर्यात में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

Apple ने एयरपॉड्स मॉडल और सुविधाओं की एक नई लाइनअप की घोषणा की।

नए एयरपॉड्स 4 अब तक के सबसे एडवांस और कंफर्टेबल हेडफोन हैं।

Tata Motors और Maruti के वाहनों की बढ़ेंगी कीमत, जानिए कब से होगी लागू

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×