Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Apple का नया iPhone SE 4 लॉन्च को तैयार, जानें क्या है खास

iPhone SE 4 में पहली बार फेस आईडी, डिजाइन में बड़ा बदलाव

04:21 AM Feb 19, 2025 IST | IANS

iPhone SE 4 में पहली बार फेस आईडी, डिजाइन में बड़ा बदलाव

एप्पल इस साल अपने पहले बड़े प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी में है। टेक जगत की निगाहें इस इवेंट पर टिकी हुई हैं। एप्पल शुक्रवार को ग्लोबल लेवल पर एक खास इवेंट में अपना किफायती फोन आईफोन एसई 4 को पेश कर सकता है। एप्पल ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन इंडस्ट्री रिपोर्ट्स और लीक की मानें तो यह नया बजट आईफोन मॉडल इस इवेंट का मुख्य आकर्षण होगा। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कुछ दिन पहले 19 फरवरी को एक खास इवेंट की घोषणा की थी, जो सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार 11:30 बजे) से शुरू होगा। इस लॉन्च इवेंट को एप्पल पार्क, क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसे यूजर्स एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट, यूट्यूब और एप्पल टीवी पर देख सकते हैं। इस इवेंट में मैकबुक एयर एम4 के लॉन्च की भी संभावना जताई जा रही है।

आईफोन एसई 4 अपने डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव के साथ आ सकता है। इसमें पहली बार फेस आईडी दिया जाएगा, जो अब तक एसई सीरीज में नहीं था। डिजाइन की बात करें तो यह आईफोन 14 की तरह नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा, जिससे इसका लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एप्पल का पहला बजट एआई-पावर्ड आईफोन होगा, जिसमें एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स दिए जा सकते हैं। आईफोन एसई 4 में 6.1-इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। यह नया डिवाइस एप्पल ए 18 चिप से लैस होगा, जो आईफोन 16 सीरीज के समान है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का बेस वेरिएंट उपलब्ध हो सकता है।

कैमरा सेगमेंट में भी बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। आईफोन एसई 4 में 48 मेगापिक्सल का सिंगल-लेंस रियर कैमरा मिलेगा, जो पहले के 12 मेगापिक्सल कैमरे की तुलना में बड़ा सुधार होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा, जिसमें फेस आईडी सपोर्ट भी मौजूद होगा। 5जी कनेक्टिविटी के लिए यह एप्पल का पहला इन-हाउस 5जी मॉडेम इस्तेमाल करेगा, जिससे बेहतर नेटवर्क स्पीड मिलेगी।

हालांकि, एप्पल ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इसकी कीमत करीब 50,000 रुपये हो सकती है। अमेरिका में यह 499 डॉलर, जबकि दुबई में इसकी कीमत एईडी 2,000 के आसपास हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन एसई 4 के लिए प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू हो सकते हैं, जबकि इसकी सेल 28 फरवरी से शुरू होने की संभावना है। यह देखना दिलचस्प होगा कि एप्पल इस बार अपने किफायती आईफोन में किन नए बदलावों के साथ बाजार में उतरता है।

Advertisement
Advertisement
Next Article