चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति महामहिम राष्ट्रपति के अधिकारों में कटौती का औचित्य बताएं भाजपा: राजद
चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा को और केन्द्र की सरकार को यह बताना चाहिए कि किस परिस्थिति में राष्ट्रपति जो कि तीनों सेनाओं के अध्यक्ष होते हैं।
04:12 PM Dec 25, 2019 IST | Desk Team
पटना : राजद विधायक सह प्रवक्ता डॉ. रामानुज प्रसाद, प्रदश महासचिव भाई अरूण कुमार, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेष सचिव उपेन्द्र चन्द्रवंशी ने एक संयुक्त प्रेस बयान जारी कर कल कैबिनेट के द्वारा चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा को और केन्द्र की सरकार को यह बताना चाहिए कि किस परिस्थिति में राष्ट्रपति जो कि तीनों सेनाओं के अध्यक्ष होते हैं उनके अधिकारों को समानान्तर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ की नियुक्ति करने का फैसला लिया गया।
राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि सरकार का यह निर्णय समझ से परे लगता है। ऐसा लग रहा है कि जिस प्रकार पहले सभी संवैधानिक पदों पर आरएसएस के लोगों को एवं आर्थिक संस्थाओं में अडानी-अंबानी जैसे लोगों के आदमियों को बैठाने का काम आज किया है उसी प्रकार इस पद पर आरएसएस के सोच के लोगों को बैठाने की तैयारी चल रही है जो कि देश के लिए बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
Advertisement
Advertisement