आतिशबाज़ी के बाद जहरीली हुई हवा पर बोले केजरीवाल-काफी उत्साहजनक आए नतीजे
दिवाली की रात हुई आतिशबाज़ी के बाद दिल्ली की हवा में एक बार फिर जहर घुल गया। लेकिन बीते सालों के मुताबिक राजधानी में दिवाली की अगली सुबह काफी साफ दर्ज हुई।
प्रदूषण के क्षेत्र में दिल्लीवासी काफ़ी मेहनत कर रहे हैं। काफ़ी उत्साहजनक नतीजे आये हैं। पर अभी लंबा रास्ता तय करना है। दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनायेंगे https://t.co/VVoLxBrGd4
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 25, 2022
DPCC के अनुसार, दल्लिी के जहांगीरपुरी में सामान्य से 10 गुणा अधिक वायु प्रदूषित दर्ज की गई है। रात एक्यूआई 770 दर्ज किया गया था। यह आईआईटी दिल्ली में 334, पूसा में 304, मथुरा रोड में 323, गुरूग्राम में 245, आर के पुरम 208, पंजाबी बाग में 202, दिल्ली वश्विवद्यिालय में 365, ओखला में 262, गाजियाबाद में 278, दिल्ली एयरपोर्ट में 354 आनंद विहार में 374 एक्यूआई दर्ज किया।