एआर रहमान की बेटी का हुआ निकाह, फ्लोरल हिजाब में दुल्हन बनीं बेहद प्यारी लगीं खतीजा रहमान
एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान का निकाह हो गया है। बेटी खतीजा ने अपने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ जीवन भर साथ रहने की कसमें खाईं हैं। अब इस कपल की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
12:02 PM May 06, 2022 IST | Desk Team
पॉपुलर म्यूजीशियन और ऑस्कर विजेता एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान का निकाह हो गया है। एआर रहमान की बेटी खतीजा ने अपने मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ जीवन भर साथ रहने की कसमें खाईं हैं। और अब इस कपल की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
Advertisement
आपको बता दें कि एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी बेटी की शादी की फोटो शेयर की। और साथ ही लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी अदा किया। एआर रहमान ने इन फोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ईश्वर कपल को आशीर्वाद दें, आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद।” इसी के साथ ही कपल के करीबी रिश्तेदार और चाहने वाले कमेंट करके उनके लिए बधाईयां और आशीर्वाद दे रहें हैं।
लुक की बात करें तो इन फोटोज़ में खतीजा रहमान काफी रॉयल लुक में नज़र आ रहीं हैं। वो एक सुंदर सफेद रंग की ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रहीं हैं। खतीजा ने फ्लोरल कुर्ता और हिजाब पहना हुआ है। साथ ही रियासदीन शेख मोहम्मद ने भी खतीजा के साथ मिलती-जुलती ड्रेस पहनी हुई है। वो एक सफेद रंग की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं। एआर रहमान के फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। दोनो के परिवार साथ में शादी का जश्न मनाते हुए काफी खुश दिखाई दे रहें हैं। लेकिन एक फोटो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थी एआर रहमान की दिवंगत मां करीम की फोटो। इस फोटो के साथ ही कैप्शन में लिखा, “ऊपरवाला इस जोड़े को आशीर्वाद दे, आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए अग्रिम धन्यवाद।”
साथ ही बता दें, बहुत कम लोग जानते हैं कि एआर रहमान की बेटी खतीजा ने तमिल फिल्मों में काम किया है और कुछ गाने गाए हैं। जबकि उनके पति एक ऑडियो इंजीनियर और एक एंटरप्रिन्योर हैं। जानकारी के अनुसार, खतीजा रहमान ने 29 दिसंबर को अपने बर्थडे के दिन रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई रचाई थी।
वहीं पिछले साल खतीजा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की थी। खतीजा ने लिखा था, “सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से, मुझे रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। वो एक एंटरप्रिन्योर और एक ऑडियो इंजीनियर हैं। सगाई 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर करीबियों की मौजूदगी में हुई।” एआर रहमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज़ हुई टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 में संगीत तैयार किया है।
Advertisement