For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

AR Rahman की पत्नी Saira Banu ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- हम पति-पत्नी, मुझे ‘एक्स’ न कहें

AR Rahman की पत्नी सायरा बानो का बड़ा बयान, ‘मुझे एक्स न कहें’

11:00 AM Mar 16, 2025 IST | Anjali Dahiya

AR Rahman की पत्नी सायरा बानो का बड़ा बयान, ‘मुझे एक्स न कहें’

ar rahman की पत्नी saira banu ने दिया बड़ा बयान  बोलीं  हम पति पत्नी  मुझे ‘एक्स’ न कहें

डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान की तबियत अब ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। अपोलो अस्पताल और उनके बेटे अमीन ने हेल्थ अपडेट दिया। इसके बाद उनकी पत्नी सायरा बानो का बयान सामने आया है। उन्होंने पति की सेहत का अपडेट देने के साथ ही लोगों से खास गुजारिश की है। सायरा ने अपील की कि उन्हें ‘एक्स वाइफ’ न कहा जाए।

रहमान की वाइफ ने की उनके जल्दी ठीक होने की दुआ

दरअसल एआर रहमान की तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी वाइफ सायरा बानो ने एबीपी न्यूज को एक वायस नोट भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘अस्सलाम वालेकुम, मैं सायरा रहमान बोल रही हूं. मैं ए आर रहमान के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं. मुझे ये ख़बर मिली कि उनको सीने में दर्द हुआ था और उनकी एंजिओप्लास्टी हुई है. अल्लाह के फ़ज़ल से वो अब सब ठीक हैं.’

रहमान से मेरा तलाक नहीं हुआ – सायरा बानो

सायरा ने आगे ये भी कहा कि, ‘मैं आप सबसे ये भी कहना चाहती हूं कि हम लोग आधिकारिक रूप से तलाकशुदा नहीं हैं, हम अब भी पति और पत्नी हैं. मेरे स्वास्थ्य कारणों के चलते हमें अलग होना पड़ा है. पिछले दो सालों से मेरी तबीयत सही नहीं थी और मैं उनको ज़्यादा स्ट्रेस भी नहीं देना चाहती थी.’

सायरा ने मीडिया से की ये गुजारिश

रहमान की वाइफ ने कहा कि, ‘प्लीज़, आप मीडिया वालों से यही गुज़ारिश है कि आप मुझे ‘एक्स वाइफ़’ करके संबोधित ना करें. बात सिर्फ़ इतनी सी है कि हम बस अलग हैं, लेकिन मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं. मैं उनकी (ए आर रहमान की) फ़ैमिली से यS भी कहना चाहती हूं कि वे उन्हें ज़्यादा स्ट्रेस ना दें और उनका ख़्याल रखें.’

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×