अरबाज खान ने किया रिवील, सलमान खान का भाई, मलाइका अरोड़ा का पति कहे जाने पर होती थी परेशानी
अरबाज ने अब अपने करियर से लेकर रिश्तों में असफलताओं और अपने प्रोजेक्ट्स पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि एक समय था, जब उन्हें सलमान का भाई या मलाइका अरोड़ा का पति कहे जाने से परेशानी होती थी।
01:34 PM Nov 14, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
अरबाज खान आज किसी पहचान के मौहताज नहीं है। उन्होंने एक्टिंग से अपने करियर की शुरुवात की लेकिन सफलता उन्हें डायरेक्टर और प्रोड्यसर बनकर मिली। लेकिन सेलिब्रिटी होकर भी उन्ही कई मुश्किलों से गुज़ारना पड़ा। कई रिश्ते उनकी पहचान बनाने के रास्ते में रुकावट बनते रहे। अब इन सभी चीज़ो पर पहली बार अरबाज खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Advertisement

Advertisement
अरबाज ने अब अपने करियर से लेकर रिश्तों में असफलताओं और अपने प्रोजेक्ट्स पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि एक समय था, जब उन्हें सलमान का भाई या मलाइका अरोड़ा का पति कहे जाने से परेशानी होती थी। दरअसल, जब अरबाज से पूछा गया कि क्या मीडिया और पब्लिक की लगातार नजरों के कारण अपने भाइयों के साथ उनके रिश्ता पर असर पड़ा है?

तो जवाब में अरबाज खान ने कहा, ‘कभी नहीं। मुझे लगता है कि लोग बाहर से ये मानेंगे कि बूरे हालात और मुश्किलों या किसी भी तरह की समस्याएं शायद हमें अलग कर देंगी, लेकिन सच्चाई ये है, कि वो आपको करीब ले आती हैं। जब भी कोई ऐसी सिचुएशन होती है, जो एक समस्या की तरह लगती है, तो ये परिवार के लोगों को एक- दूसरे के करीब लाती है। हम सच में एक परिवार के रूप में बहुत करीब हो गए हैं। लगातार मीडिया की नजरों में रहने के बावजूद हम सिर्फ मजबूत हुए हैं।’

आपको बता दे, अरबाज ने आगे कहा, ‘अच्छे समय में सब ठीक लगते हैं। लेकिन एक इंसान एक्चुअल में दूसरे इंसान के करीब कब आता है? जब कुछ गलत होता है, है ना? मुझे लगता है कि अपने परिवार में हम सभी इस सच से वाकिफ हैं। हम एक-दूसरे को अकेला छोड़ देते हैं और एक-दूसरे की प्राइवेट लाइफ में दखल नहीं देते। हां, हम एक- दूसरे की खुशी में खुश होते हैं। लेकिन अगर कोई मुसीबत आती है, तो मुझे लगता है कि हम अपनी एकता दिखाते हैं।’

अरबाज ने एक और खुलासा करते हुए कहा, ‘जब मुझे सलीम खान का बेटा, सलमान खान का भाई या फिर जब मलाइका अरोड़ा का पति कहा जाता था तो मुझे बुरा लगता था। एक समय था जब मैं थोड़ा कांशियस था और परेशान भी था। लेकिन मुझे लगता है कि ये ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आप बदल नहीं सकते। लोगों की सोच बदलने का कोई मतलब नहीं है। मैंने महसूस किया है कि मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मुझे किसी का वेलिडेशन या अप्रूवल नहीं चाहिए।’
Advertisement