अरबाज की EX वाइफ 'मलाइका अरोड़ा' संग कैसे हैं जॉर्जिया एंड्रियानी के रिश्ते, एक्टर की GF ने खुद किया खुलासा
हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान जब अरबाज की GF जॉर्जिया एंड्रियानी से मलाइका अरोड़ा संग उनके तालमेल के बारे में पूछा गया तो मॉडल ने ऐसा जबाव दिया, जिससे एक बार फिर मलाइका अरोड़ा सुर्खियों में आ गई हैं।
03:36 PM Nov 27, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। हालांकि दोनों के तलाक की खबर से सबसे ज्यादा बुरा भी फैंस को लगा। हालांकि अब तलाक के बाद दोनों अपने बेटे अरहान की वजह से कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट हो जाते हैं। मलाइका और अरबाज भले ही अलग-अलग हो गए हों लेकिन दोनों साथ में अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं।

वहीं तलाक के बाद से दोनों ही अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं। जहां एक तरफ मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर डेट कर रही हैं वहीं अरबाज भी अपनी इटालियन गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ चार साल से रिलेशनशिप में हैं। वहीं हाल ही में जॉर्जिया ने बॉयफ्रेंड अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका ने अपने संबंधों को लेकर फ्रैंक बात की।

वैसे तो अरबाज संग अपने रिश्तों को लेकर जॉर्जिया अक्सर चैनल ही दिखाई देते हैं। मगर हाल ही में जॉर्जिया एंड्रियन ने अरब खान के साथ एक साक्षात्कार में फ्रैंक बात की। इस दौरान मॉडल से अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को लेकर भी सवाल किया गया। जिस पर जॉर्जिया का जवाब एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा लाइमलाइट में आ गई हैं।

मलाइका संग ने अपने असमंजस के सवाल पर जॉर्जिया एंड्रियानी ने कहा, ‘मुझे वो बेहद पसंद हैं और मैं उनकी यात्रा की काफी चिंता करता हूं, उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत लगभग जीरो से ही की थी। वो मॉडल, फिर धीरे-धीरे उस मुकाम पर पहुंचें, जहां वो आज हैं। इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं। मेरे लिए वो सही में ऐसे शख्स हैं, रविवार को मैं सराहना करता हूं’।

हाल ही में अरब नेजा जॉर्जिया और उनके बीच 22 साल के ऐज गैप को लेकर बड़ी बात कही गई थी। एक्टर ने कहा था कि ‘हमारी उम्र के बीच में काफी फासला है, लेकिन हम दोनों को कभी एहसास नहीं हुआ।’ कभी-कभी मैं जॉर्जिया से कहता हूं, ये एक छोटा सा अफेयर हो सकता है, लेकिन जब आप किसी रिश्ते में आ जाते हैं तो आपके सामने कई सवाल होते हैं, असल में जवाब देना जरूरी होता है।’
Advertisement
Advertisement

Join Channel