अर्चना पूरन सिंह ने नए शो को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा 'देश को नया कपिल शर्मा ढूंढकर देंगे'
टीवी पर सबको हंसाने वाला मज़ेदार कपिल का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही टीवी से अलविदा लेने वाला है। दरअसल सोनी चैनल पर सालो से सबको हंसाने वाला ये शो जल्द ही बंद होने वाला है।
12:00 PM May 29, 2022 IST | Desk Team
टीवी पर सबको हंसाने वाला मज़ेदार कपिल का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही टीवी से अलविदा लेने वाला है। दरअसल सोनी चैनल पर सालो से सबको हंसाने वाला ये शो जल्द ही बंद होने वाला है। शो की पूरी टीम अपने लाइव शो के लिए US जाने वाली है। शो की जगह एक नए कॉमेडी शो लेने वाला है।
Advertisement
इस शो में एक चीज़ बिलकुल कपिल शर्मा शो के जैसी होगी और वह है अर्चना पूर्ण सिंह की हंसी। जी हाँ अर्चना इस नए शो में भी जज की कुर्सी पर बैठी नज़र आने वाली है। ‘द कपिल शर्मा शो’ कई सालो से देश के हर घर में हंसी का डोस देना वाला शो बन गया था। हर घर में कपिल का शो बड़े ही प्यार से और सतह मिलकर देखा जाता रहा है।
अब इस शो के जाने के बाद लोग इस शो को तो मिस करेंगे ही लेकिन इस शो की कमी को पूरा करने आ रहा है एक और हंसी के ठहाके दिलवाने वाला शो जिसकी वजह से हमें कपिल शर्मा जैसा दिग्गज कॉमेडियन मिला था। जी हाँ ये शो कोई और नहीं बल्कि जब कपिल शर्मा शो नहीं था उस वक़्त हमारे हंसी के हस्गुल्लो का एक मात्र ज़रिया था। शो का सीजन नया ज़रूर है लेकिन फॉर्मेट वही पुराना।
कपिल शर्मा की जगह जो शो आने वाला है वह ‘ India’s laughter champion’। इस शो में अर्चना के साथ शेखर सुमन भी एक बार फिर जज की कुर्सी पर बैठे नज़र आने वाले है। कपिल को भी इसी शो ने ढूंढा था जिसमे हिस्सा लेकर न सिर्फ वह शो जीते थे बल्कि उसके बाद उनके कॉमेडी करियर की गाडी चल पड़ी थी।
नए शो के आने के मौके पर अर्चना ने मीडिया से कहा ‘”मैं उनके साथ बहुत लंबे समय से जुडी हुई हूं। मेरे ज्यादातर शो जैसे अनसेंसर्ड और कॉमेडी सर्कस इस चैनल पर टेलीकास्ट किए गए हैं। इसे रियलिटी शो में बिल्कुल भी नहीं हराया जा सकता है। undoubtedly हम एक बॉन्डिंग शेयर करते हैं। इस शो ने पहले हमें कपिल शर्मा दिया और अब है, फिर से एक और कपिल शर्मा की तलाश कर रहे है। “
आपको बता दे ये शो जल्द ही सोनी चैनल पर आने वाला है। फ़िलहाल अर्चना किसी फिल्म में काम नहीं कर रही है। वह बहुत जल्द इस शो से वापसी करती नज़र आएँगी।
Advertisement