W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Archana Puran Singh ने अपनी जिंदगी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली "मेरे पास सिर्फ 11 रुपये..."

01:39 PM Oct 02, 2025 IST | Yashika Jandwani
archana puran singh ने अपनी जिंदगी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा  बोली  मेरे पास सिर्फ 11 रुपये
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मशहूर टीवी पर्सनालिटी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) अपनी बेबाक हंसी और अपने हटकर अंदाज के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों और टीवी शोज़ के अलावा वह यूट्यूब पर भी एक्टिव रहती हैं, जहां वे अपने व्लॉग्स के जरिए फैन्स को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी अपडेट देती नज़र आती है। हाल ही सामने आया उनके नए व्लॉग में वह परिवार संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में गुजराती थाली का आनंद लेती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग डेज को याद किया और एक इमोशनल मोमेंट शेयर किया।

"सिर्फ 11 रुपये होते थे"

रेस्टोरेंट पहुंचकर अर्चना ने अपने शुरुआती दिनों का ज़िक्र किया। उन्होंने बताया कि जब वह मुंबई में नई-नई आई थीं, तब उनकी फाइनेंशियल कंडीशन बहुत खराब थी। उन्होंने कहा “एक समय था जब यहां विहार हुआ करता था और 10 रुपये का डोसा मिलता था। मेरे पास सिर्फ 10 रुपये होते थे और 1 रुपया टिप के लिए। दोस्त पूछते थे कि मैंने लस्सी क्यों नहीं ली, तो मैं कहती थी कि मेरे पास सिर्फ 11 रुपये ही थे और मैं उतना ही खर्च कर सकती थी। वह मेरे लिए बहुत था।”

archana puran singh

बहू की तारीफ

इसी व्लॉग में अर्चना (Archana Puran Singh) ने अपने बेटे आर्यमान की मंगेतर और एक्ट्रेस योगिता बिहानी की भी तारीफ की। उन्हें गुजराती थाली का स्वाद लेते देख अर्चना ने मजाकिया अंदाज में कहा “इससे बेहतर बहू घर में नहीं आ सकती थी। जब परमीत से मेरी मुलाकात हुई थी तो मैं भी ऐसे ही खाती थी। मुझे बस स्वाद पता था, तरीका नहीं। पराठे होते थे तो मक्खन के साथ 7-8 खा लेती थी। यही बात परमीत को मेरे बारे में पसंद आई थी। अब मैं योगिता से इम्प्रेस हूं क्योंकि ये मुझसे भी अच्छे तरीके से खाती है।

 

 

बॉलीवुड करियर

अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) अक्सर अपने स्ट्रगल को याद करती हैं। उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी मां ने उन्हें सिर्फ एक सूटकेस के साथ दिल्ली से मुंबई भेजा था। 20 साल की उम्र में उन्होंने बी.आर. चोपड़ा की फिल्म ‘निकाह’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘अग्निपथ’, ‘सौदागर’, ‘शोला और शबनम’, ‘आशिक आवारा’ और ‘राजा हिंदुस्तानी’ जैसी फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाईं। उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’ और ‘बोल बच्चन’ भी शामिल हैं।

archana puran singh

वर्क फ्रंट

हाल ही में अर्चना (Archana Puran Singh) करण जौहर की फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आईं, जिसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खराब रिव्यू मिले और स्टार कास्ट के अभिनय की भी आलोचना हुई। यह फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। इसके अलावा, अर्चना इस समय कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जज की कुर्सी पर दिखाई देती हैं।

archana puran singh

अर्चना (Archana Puran Singh) का यह नया व्लॉग फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है, जहां उन्होंने न सिर्फ अपने संघर्ष की दास्तां सुनाई बल्कि उनकी बहू बनने वाली योगिता बिहानी की तारीफ करते हुए अपने मज़ाकिया अंदाज से सबका दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कैप्टेंसी टास्क के बीच आया बड़ा Twist, एक बार फिर Captain बनी Farrhana Bhatt

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×