कहां है अर्चना तिवारी? आशिक सिपाही ने ट्रेन से कराया लापता! 13 दिनों के बाद कहानी में नया मोड़ से हड़कंप
Archana Tiwari Missing News Update: मध्य प्रदेश के कटनी से गायब अर्चना तिवारी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। अर्चना के ग्वालियर में होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, अर्चना किस स्थिति में हैं और ग्वालियर कैसे पहुंची? इसको लेकर अभी तक कोई पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Archana Tiwari Case: क्या है पूरा मामला?

Archana Tiwari Missing News Update: बता दें कि कटनी से JRP की टीम ग्वालियर के लिए निकली है। वहीं, अर्चना तिवारी के परिजनों का कहना है कि उन्हें लेने के लिए ग्वालियर जा रहे हैं। अर्चना पिछले 12 दिनों से गायब थी। वह कटनी के मंगलनगर की रहने वाली हैं। इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं। रक्षाबंधन पर वह इंदौर से अपने घर कटनी जाने के लिए निकली थी। हालांकि, राखी पर वह घर तो नहीं पहुंच पाई लेकिन उसकी लापता की खबर घर वालों को मिली थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि अर्चना तिवारी का पता चल गया है।
Archana Tiwari Missing News Update: पुलिस कांस्टेबल से नजदीकियां!

Archana Tiwari Missing News Update: पुलिस जांच में पता चला है कि अर्चना कई दिनों से ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में तैनात कांस्टेबल राम तोमर से बातचीत कर रही थी। कॉल रिकॉर्ड से भी साबित हुआ कि दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई थी। एडिशनल एसपी ने बताया कि कांस्टेबल ने अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर का टिकट बुक कराया था। हालांकि, बाद में वह ट्रेन से कटनी जाते हुए भी पाई गई।
Archana Tiwari Case Story: भाई ने किया फोन से बात करने का दावा

राखी पर अर्चना इंदौर से कटनी अपने घर के लिए निकली थी। अर्चना नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी आ रही थीं। लेकिन वो बीच में ही ग़ायब हो गई। जिससे हड़कंप मच गया। लेकिन अब अर्चना के मुंहबोले भाई अंशु ने यह दावा किया है कि अर्चना ने अपनी मां से फोन पर बात की हैं। इस खबर से इस गुमसुदगी में एक नया मोड़ ला दिया है।
ग्वालियर के लिए निकली पुलिस

बता दें कि 12 दिनों से लापता अर्चना तिवारी को लेकर मन में कई सवाल आ रहे होंगे। अर्चना की हालत क्या है? अर्चना कहां है? इतने दिन अर्चना कहां थी? मन में कई सवाल आ रहे होंगे। हालांकि, फ़िलहाल एमपी पुलिस और अर्चना के परिजन ग्वालियर के लिए रवाना हो चुके हैं। पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। अर्चना से जुड़ी बातें अभी सार्वजनिक नहीं की गई हैं। साथ ही ग्वालियर की स्थानीय GRP की टीम को भी अर्चना तक पहुंचने का आदेश दिया गया है।
पिछले कई दिनों से हरियाणा के भिवानी जिले के सिंघानी गांव में 19 वर्षीय प्राइवेट स्कूल शिक्षिका मनीषा की मौत से बवाल मचा हुआ है। इस हत्याकांड में एक नया और सनसनीखेज मोड़ सामने आया है। रोहतक PGI में मेडिकल बोर्ड की तरफ से की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक नया मोड़ निकल कर सामने आया है। पुलिस को मिली इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मनीषा की मौत कीटनाशक के खाने से हुई, न कि रेप या हत्या से हुई है। मनीषा की मौत से हरियाणा के कुछ जिलों में इंटरनेट बंद है और लोग बीच सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि सुनारिया लैब से मिली मेडिकल जांच रिपोर्ट के मुताबिक़, मनीषा की बिसरा जांच में कीटनाशक के अंश मिले हैं। इसके साथ-साथ PR में यह भी खुलासा हुआ :-
मनीषा के शरीर पर वीर्य के कोई निशान नहीं पाए गए, जिससे बलात्कार आगे पढ़ें