For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Argentina vs Croatia ( FIFA World Cup 2022) : क्रोएशिया को 3-0 से हराकर अर्जेंटीना फाइनल में ,मेसी ने दिखाया जादुई प्रदर्शन

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल को अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से रौंद कर जीत लिया है। लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर बाहर कर दिया

03:57 AM Dec 14, 2022 IST | Shera Rajput

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल को अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से रौंद कर जीत लिया है। लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर बाहर कर दिया

argentina vs croatia   fifa world cup 2022    क्रोएशिया को 3 0 से हराकर अर्जेंटीना फाइनल में  मेसी ने दिखाया जादुई प्रदर्शन
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल को अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से रौंद कर जीत लिया है। लुसैल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर बाहर कर दिया। बता दे कि अर्जेंटीना टीम ने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करी है।
Advertisement
अर्जेंटीना ने आखिरी बार साल 2014 में खिताबी मुकाबला खेला था। वहां उसे हार मिली थी। वही, अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका है। अब रविवार को फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत फ्रांस और मोरक्को के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा। वहीं क्रोएशिया शनिवार को तीसरे स्थान के लिए खेलने उतरेगा।
बता दे कि ,फर्स्ट हाफ में 2 गोल के बाद सेकेंड हाफ में तीसरा गोल आया। क्रोएशिया की टीम अर्जेंटीना के डिफेंस पर दबाव ही नहीं बना सकी। अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 34वें मिनट में पेनल्टी से गोल दागा। फिर मेसी के असिस्ट पर 39वें और 69वें मिनट में अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज ने गोल दागे। स्कोर लाइन 3-0 होने के बाद मैच में और कोई गोल नहीं लगा और अर्जेंटीना 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में पहुंच गया। लियोनल मेसी ने अपने जादुई प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचा दिया। साथ ही बताते चले कि उनकी कप्तानी में अब अर्जेंटीना की टीम दूसरी बार फाइनल खेलेगी।
आखिरी बार साल 2014 में उनकी टीम को खिताबी मुकाबले में जर्मनी ने हरा दिया था। अर्जेंटीना ने लुसैल स्टेडियम में पिछली बार की उप विजेता टीम क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया। अब फाइनल में उसका मुकाबला गत चैंपियन फ्रांस या मोरक्को से 18 दिसंबर को इसी मैदान पर होगा।
Advertisement
इससे पहले साल 1930 में उसे उरुग्वे ने हराया था। 1978 के फाइनल में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। उसके बाद 1986 में उसने वेस्ट जर्मनी को फाइनल में शिकस्त दी थी। फिर 1990 में वेस्ट जर्मनी के खिलाफ खिताबी मैच में हार मिली थी। वहीं, 2014 में भी उसे जर्मनी ने हराया था। इसी तरह अर्जेंटीना 1978 और 1986 में टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×